TRENDING TAGS :
सेंसेक्स में 145 अंकों की गिरावट, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 144.52 अंकों की गिरावट के साथ 34,155.95 पर और निफ्टी 38.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,500.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 136.51 अंकों की तेजी के साथ 34,436.98 पर खुला और 144.52 अंकों या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 34,155.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,473.43 के ऊपरी और 34,028.68 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 29.02 अंकों की तेजी के साथ 16,881.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 29.31 अंकों की तेजी के साथ 18,492.69 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 46 अंकों की तेजी के साथ 10,585.75 पर खुला और 38.85 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 10,500.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,590.55 के ऊपरी और 10,456.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में सात सेक्टरों में 13 में गिरावट रही। ऊर्जा (0.78 फीसदी), दूरसंचार (0.68 फीसदी), उद्योग (0.45 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.33 फीसदी) और रियल्टी (0.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बैंकिंग सेवाएं (1.62 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.69 फीसदी), बिजली (0.68 फीसदी), वित्त (0.62 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.54 फीसदी)।