×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 282 अंक ऊपर

sudhanshu
Published on: 12 July 2018 5:51 PM IST
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 282 अंक ऊपर
X

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 282.48 अंकों की तेजी के साथ 36,548.41 पर और निफ्टी 74.90 अंकों की तेजी के साथ 11,023.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 158.3 अंकों की तेजी के साथ 36,424.23 पर खुला और 282.48 अंकों या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 36,548.41 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,699.53 के ऊपरी स्तर और 36,422.08 के निचले स्तर को छुआ।

17 शेयरों में रही तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। रिलायंस (4.42 फीसदी), विप्रो (2.44 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.94 फीसदी), एचडीएफसी (1.74 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - वेदांत (3.05 फीसदी), इंफोसिस (1.95 फीसदी), बजाज-ऑटो (1.66 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.40 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.20 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 80.81 अंकों की गिरावट के साथ 15,551.74 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 9.28 अंकों की गिरावट के साथ 16,420.09 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.65 अंकों की तेजी के साथ 11,006.95 पर खुला और 74.90 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 11,023.20 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,078.30 के ऊपरी और 10,999.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 8 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (3.07 फीसदी), तेल और गैस (1.60 फीसदी), बैंकिंग (0.92 फीसदी), वित्त (0.91 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

इन सेक्‍टरों में रही गिरावट

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - रियल्टी (1.14 फीसदी), वाहन (0.77 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.62 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,153 शेयरों में तेजी और 1,496 में गिरावट रही, जबकि 156 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।



\
sudhanshu

sudhanshu

Next Story