TRENDING TAGS :
साप्ताहिक समीक्षा: 2 फीसदी की तेजी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
शुक्रवार को सेंसेक्स 278.18 अंकों की तेजी के साथ 31,028.21 पर तथा निफ्टी 85.35 अंकों की तेजी के साथ 9,595.10 पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार...
नई दिल्ली: बीते सप्ताह सेंसेक्स तथा निफ्टी ने तेजी का नया रिकॉर्ड बनाया और क्रमश: 31,000 और 9,600 अंक के नए उच्चतम स्तर को छू लिया। शुक्रवार को सेंसेक्स 278.18 अंकों की तेजी के साथ 31,028.21 पर तथा निफ्टी 85.35 अंकों की तेजी के साथ 9,595.10 पर बंद हुआ।
साप्ताहिक आधार पर बीते हफ्ते सेंसेक्स 563.29 अंकों या 1.85 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31,028.21 पर बंद हुआ, जबकि इंट्रा डे कारोबार में सेंसेक्स ने 31,074.07 की नई ऊंचाई को छू लिया। वहीं, निफ्टी 167.20 अंकों या 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 9,595.10 पर बंद हुआ।
इंट्रा डे में निफ्टी 9,604.90 अंक के नए आंकड़े को छूआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 124.10 या 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 14,519 पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 140.81 अंकों या 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 15,086.26 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें...मोदी सरकार के 3 साल को सेंसेक्स का सलाम पहली बार पार किया 31 हजार का आंकड़ा
शुक्रवार को सेंसेक्स 278.18 अंकों या 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 31,028.21 पर बंद हुआ
सोमवार को सेंसेक्स 106.05 अंकों या 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 30,570.97 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 205.72 अंकों या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 30,365.25 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 63.61 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 30,301.64 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 448.39 अंकों या 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 30,750.03 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 278.18 अंकों या 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 31,028.21 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें...456 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स उच्चतम स्तर पर, NIFTY भी 9,500 के पार
सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - आईसीआईसीआई बैंक (4.74 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (4.21 फीसदी), इंफोसिस (4 फीसदी), आईटीसी (7.96 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.31 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (3.66 फीसदी), गेल (इंडिया) (0.06 फीसदी), मारुति सुजुकी (4.21 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.58 फीसदी) और टाटा मोटर्स (8.53 फीसदी)।
यह भी पढ़ें...मुंबई: 67.35 अंकों की उछाल के साथ 29,926.15 पर बंद हुआ सेंसेक्स
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (6.38 फीसदी), बजाज ऑटो (5.43 फीसदी), कोल इंडिया (3.12 फीसदी), सन फार्मा (12.86 फीसदी), ल्यूपिन (15.44 फीसदी), सिप्ला (12.75 फीसदी), डॉ. रेड्डी लेबोरेटोरीज (9.2 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (0.64 फीसदी)।
यह भी पढ़ें...जेटली के बजट को सेंसेक्स ने दी 300 अंकों की सलामी
वैश्विक मोर्चे पर जापान के निर्यात में अप्रैल में 7.5 फीसदी की तेजी आई। यह बढ़ोतरी लगातार पांचवे महीने दर्ज की गई है। मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने बुधवार को चीन की क्रेडिट रेंटिग ए1 से घटाकर एए3 कर दी है, जो स्थिर से नकारात्मक कर दी गई है।
सौजन्य- आईएएनएस