TRENDING TAGS :
शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स 34,000 तो निफ्टी 10,500 के पार
नई दिल्ली: क्रिसमस की छुट्टियों के बाद मंगलवार (26 दिसंबर) को जैसे ही शेयर बाजार खुला, उसने रिकॉर्ड स्तर को छुआ। 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक 33,978 के अंक पर खुलने के ठीक बाद इसने 34,000 का आंकड़ा पार किया। वहीं, 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भी पहली बार 10,500 के पार खुलकर रिकॉर्ड बनाया।
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जहां 596 शेयरों ने मजबूती प्राप्त की, वहीं 163 शेयर टूटे। हालांकि, 81 शेयर बिना बदलाव के कारोबार करते दिखे। इस दौरान भेल, टाटा पावर, टीसीएस और गेल जैसी कंपनियों के शेयरों ने तेजी पकड़ी। वहीं, आईटीसी, टाटा मोटर्स डीवीआर, सन फार्मा और इन्फोसिस को झटका लगा है।
दूसरी तरफ, अन्य एशियाई देशों के शेयर बाजारों में भी कारोबार का मिलाजुला रुख देखने मिला। जापान का निक्केई पिछले सत्र में 26 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के बाद मंगलवार को मामूली दबाव में दिखा। दुनिया के अन्य शेयर बाजारों से भी मिलाजुला देखने को मिल रहा है।