×

मोदी सरकार के 3 साल को सेंसेक्स का 'सलाम', पहली बार पार किया 31 हजार का आंकड़ा

aman
By aman
Published on: 26 May 2017 2:25 PM IST
मोदी सरकार के 3 साल को सेंसेक्स का सलाम, पहली बार पार किया 31 हजार का आंकड़ा
X
मोदी सरकार के 3 साल को सेंसेक्स का 'सलाम', पहली बार पार किया 31 हजार का आंकड़ा

मुंबई: बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक शुक्रवार (26 मई) को पहली बार 31,000 के पार चला गया। 255.17 अंकों की बढ़त के साथ शुक्रवार को सेंसेक्‍स 31,005.20 तक पहुंच गया। इससे पहले सूचकांक का कारोबार के दौरान सर्वकालिक शीर्ष स्तर 30,793.43 अंक था। गौरतलब है, कि केंद्र में आज ही मोदी सरकार के तीन साल पूरे हुए हैं।

जून महीने के लिए वायदा एवं विकल्प कारोबार की शुरुआत अच्छी रही। विदेशी कोषों के लगातार बढ़ते प्रवाह और कंपनियों के उत्साहवर्धक परिणाम से बीएसई संवेदी सूचकांक शुरुआती दौर में 255.17 अंक चढ़कर 31,005.20 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। गुरुवार को मई के वायदा एवं विकल्प सौदों की समाप्ति पर खरीदारी बढ़ने से सूचकांक 448.39 अंक चढ़ा था। इसमें शुरुआती कारोबार में 255.17 अंक की और बढ़त दर्ज की गई और यह 31,005.2 अंक की नई सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया। कारोबार के बीच में सूचकांक का पिछला उच्चस्तर 30,793.43 अंक था।

ये है उछाल की वजह

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी कारोबार के दौरान 33.10 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 9,542.85 अंक की नई ऊंचाई को छुआ। इससे पहले निफ्टी 9,532.60 अंक की ऊंचाई तक पहुंचा था। ब्रोकरों की मानें तो निवेशक जून माह के वायदा एवं विकल्प कारोबार के लिए नए सौदे करने में लगे हैं। इसी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई को छू रहे हैं।

इन शेयरों में दिखी बढ़त

बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचने में मदद करने वाले शेयरों में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आईटीसी लिमिटेड, ल्युपिन, अदाणी पोर्ट्स, विप्रो, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, मारुति सुजूकी, टाटा मोटर्स और हीरो मोटो कार्प का योगदान रहा। इनके शेयरों में 3.47 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story