×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सेंसेक्स में 352 अंकों की तेजी, बीएसई के 18 सेक्‍टरों में भी बढ़त

sudhanshu
Published on: 27 July 2018 5:48 PM IST
सेंसेक्स में 352 अंकों की तेजी, बीएसई के 18 सेक्‍टरों में भी बढ़त
X

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 352.21 अंकों की तेजी के साथ 37,336.85 पर और निफ्टी 111.05 अंकों की तेजी के साथ 11,278.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 269.22 अंकों की तेजी के साथ 37,253.86 पर खुला और 352.21 अंकों या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 37,336.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,368.62 के ऊपरी स्तर और 37,134.88 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 149.40 अंकों की तेजी के साथ 15,912.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 144.18 अंकों की तेजी के साथ 16,324.97 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65.45 अंकों की तेजी के साथ 11,232.75 पर खुला और 111.05 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 11,278.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,283.40 के ऊपरी और 11,210.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.04 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.03 फीसदी), धातु (1.89 फीसदी), तेल और गैस (1.69 फीसदी) और ऊर्जा (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के सूचना-प्रौद्योगिकी (0.02 फीसदी) में गिरावट रही।

--आईएएनएस



\
sudhanshu

sudhanshu

Next Story