TRENDING TAGS :
Sensex Today : फिर धड़ाम, सेंसेक्स में 99 अंकों की गिरावट
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 99.36 अंकों की गिरावट के साथ 34,346.39 पर और निफ्टी 28.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,554.30 पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 112.81 अंकों की तेजी के साथ 34558.56 पर खुला और 99.36 अंकों या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 34,346.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34610.79 के ऊपरी और 34314.87 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 83.82 अंकों की गिरावट के साथ 16,601.05 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 63.99 अंकों की गिरावट के साथ 18,090.13 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 32.6 अंकों की तेजी के साथ 10,615.20 पर खुला और 28.30 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 10,554.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,631.65 के ऊपरी और 10,537.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 8 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (0.97 फीसदी), ऊर्जा (0.52 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.31 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.26 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - रियल्टी (2.03 फीसदी), बैंकिंग (1.43 फीसदी), वित्त (1.15 फीसदी), धातु (0.79 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.59 फीसदी)।