×

गुडन्यूज़ : इन 7 एयरपोर्ट्स पर हैंडबैग पर नहीं लगेगा सिक्युरिटी टैग

Rishi
Published on: 15 Dec 2016 3:59 AM IST
गुडन्यूज़ : इन 7 एयरपोर्ट्स पर हैंडबैग पर नहीं लगेगा सिक्युरिटी टैग
X

नई दिल्ली : गुरुवार से देश के कुछ एयरपोर्ट्स पर अगले लगभग 10 दिनों तक हैंड बैगेज पर सिक्युरिटी टैग लगाने बंद हो जायेंगे। सीआईएसएफ ने बताया कि सिक्युरिटी प्रोसेस को यात्रियों के लिए आसान बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कल से कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद,दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु में ट्रायल आरंभ हो रहा है। इसे सफलता मिलती है तो जल्द ही देश के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी इसे लागु कर दिया जायेगा।

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स के डायरेक्टर जनरल ओपी. सिंह के मुताबिक केबिन में ले जाए जाने वाले छोटे बैग्स पर सिक्युरिटी टैग्स ना लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया देश में सिक्युरिटी स्टैम्पिंग वर्ष 1992 से हो रही है। और ये सिर्फ हमारे ही देश में होती है।

उन्होंने कहा कि एयर एविएशन सेक्टर बढ़ रहा है। वर्ष 2020 तक एविएशन में भारत दुनिया का तीसरा जबकि 2030 तक हम पहले नंबर पर होंगे। यात्रियों को कोई परेशानी ना हो और सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए हफ्ते या 10 दिन के लिए हम केबिन में ले जाए जाने वाले बैग्स पर सिक्युरिटी स्टैम्पिंग नहीं लगाएंगे।

सिंह ने कहा कि एक्सपेरीमेंट सफल रहने पर इसमें बोर्डिंग पास को भी शामिल किया जाएगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story