×

SFI Protest In Kerala: एसएफआई के प्रोटेस्ट को नहीं रोक पाई पुलिस तो भड़के केरल के गर्वनर, बैठे धरने पर, सहयोगी से बोले-अमित शाह साहब से बात कराओ

SFI Protest In Kerala: केरल के कोल्लम के निलामेल में एसएफआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपनी गाड़ी रोकी और कार से बाहर निकलकर पास की चाय की दुकान से एक कुर्सी निकालकर सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। राज्यपाल एक आईपीएस अधिकारी को वहीं अंग्रेजी में फटकार लगाते हुए कह रहे हैं। 'नहीं मैं यहां से वापस क्यों जाऊंगा, आपने (पुलिस) ने एसएफआई को यहां सुरक्षा दी है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 27 Jan 2024 10:21 AM GMT
When the police could not stop the SFI protest, the Governor of Kerala got angry, sat on dharna, told his aide - get Amit Shah Saheb to talk to him
X

एसएफआई के प्रोटेस्ट को नहीं रोक पाई पुलिस तो भड़के केरल के गर्वनर, बैठे धरने पर, सहयोगी से बोले-अमित शाह साहब से बात कराओ: Photo- Social Media

SFI Protest In Kerala: केरल में एक कार्यक्रम के दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा काला झंडा दिखाने और विरोध करते हुए गो बैक का नारा लगाए जाने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भड़क गए और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने वहां पुलिस अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई और अपने सहयोगी को कहा कि प्रधानमंत्री से फोन कर मेरी बात करवाओ।

दरअसल कोल्लम के निलामेल में एसएफआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद राज्यपाल ने अपनी गाड़ी रोकी और कार से बाहर निकलकर पास की चाय की दुकान से एक कुर्सी निकालकर सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। इससे सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए।

राज्यपाल ने पुलिस पर आरोप लगाया

राज्यपाल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने एसएफआई कार्यकर्ताओं को काले झंडे लेकर प्रदर्शन करने से रोकने के लिए कार्रवाई नहीं की। जो वीडियो सामने आया है उसमें राज्यपाल अपने सहयोगी को कह रहे हैं, मोहन अमित शाह साहब से बात कराओ, या कोई भी हो उनके यहां और नहीं तो फिर प्राइम मिनिस्टर के यहां बात कराओ।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक आईपीएस अधिकारी को वहीं अंग्रेजी में फटकार लगाते हुए कह रहे हैं, 'नहीं मैं यहा से वापस क्यों जाऊंगा, आपने (पुलिस) ने उन्हें यहां सुरक्षा दी है, उन्हें (एसएफआई) पुलिस की सुरक्षा दी गई है। मैं यहां से नहीं जाउंगा, अगर पुलिस खुद ही कानून को तोड़ेगी तो कानून का पालन कौन कराएगा।'

वहीं इस बवाल को लेकर एक एसएफआई कार्यकर्ता ने कहा कि बिना किसी योग्यता के सुरेंद्रन को बीजेपी दफ्तर से सिफारिश आने के बाद सीनेट में वापस ले लिया गया। इसलिए एसएफआई पिछले कई महीनों से राज्यपाल के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। एसएफआई कार्यकर्ता ने कहा, आज का विरोध उसी का हिस्सा था। हम किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने हमें "अपराधी" कहा, इसलिए हम राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करके उन्हें अपने विरोध की ताकत दिखाएंगे। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि एसएफआई किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है।'

13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने 13 एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन पर आईपीसी की धारा 143, 144, 147, 283, 353, 124, 149 के तहत एफआईआर की गई है। वहीं राज्यपाल के धरने पर बैठने के बाद पुलिस और प्रशासन के होश उड़ गए। राज्यपाल के गुस्से को देख अधिकारी सकते में आ गए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story