×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शाह के पत्र ने मचाया घमासान, उछलीं ममता और कांग्रेस को लगी आग

गृह मंत्री ने पत्र में कहा है कि केंद्र ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है। शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक भी घर पहुंचने के लिए बेचैन हैं और केंद्र सरकार ट्रेन सेवाओं की सुविधा भी दे रही है। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार सहयोग नहीं कर रही है।

राम केवी
Published on: 9 May 2020 1:41 PM IST
शाह के पत्र ने मचाया घमासान, उछलीं ममता और कांग्रेस को लगी आग
X

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा है कि अमित शाह ट्रेन न आने देने का आरोप साबित करें या फिर माफ़ी मांगें. टीएमसी नेता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह हफ्तों तक चुप्पी साधे रखने के बाद केवल झूठ से लोगों को गुमराह करने के लिए मुंह खोलते हैं।

इससे पहले अमित शाह ने एक पत्र लिखकर कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया था। अमित शाह ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया था। अब तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी ने इसका जवाब काफी तल्ख लहजे में दिया है।

अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने वाले केंद्रीय गृह मंत्री झूठ के पुलिंदा के साथ लोगों को गुमराह करने के लिए हफ्तों की चुप्पी के बाद बोल रहे हैं! विडंबना यह है कि लोगों को अपनी सरकार ने ही उनके हाल पर छोड़ दिया है। अमित शाह, अपने फर्जी आरोपों को साबित करें या माफी मांगें।

कांग्रेस को भी लगी आग

शाह के इस पत्र को लेकर कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है। कांग्रेस प्रवाक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि अमित शाह को कर्नाटक और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखना चाहिए। क्योंकि उनकी सरकारें भी मजदूरों को घर जाने से रोक रही हैं। कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र अथवा किसी भी राज्य सरकार को संकट के इस समय राजनीति नहीं करनी चाहिए तथा मजदूरों की मदद के लिए रणनीति बनाने पर जोर देना चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है जिससे श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर, शाह ने कहा कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ ‘अन्याय’ है।

गृह मंत्री ने पत्र में कहा है कि केंद्र ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है। शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक भी घर पहुंचने के लिए बेचैन हैं और केंद्र सरकार ट्रेन सेवाओं की सुविधा भी दे रही है। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार सहयोग नहीं कर रही है।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story