TRENDING TAGS :
शरद पवार बोले- राहुल गांधी की बदली हुई छवि से डरे हैं PM मोदी
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने आरोप लगाया है, कि पीएम मोदी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बदली छवि से डर गए हैं। इसलिए बीजेपी गांधी परिवार को बदनाम की कोशिश के तहत बोफोर्स जैसे पुराने मुद्दे उठा रही है।
एनसीपी प्रमुख ने दावा किया, कि बीजेपी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और गुजरात सरकार आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिल रही जबर्दस्त प्रतिक्रिया से घबरा गई है।
'वे स्व. राजीव गांधी को बदनाम करना चाहते हैं'
शरद पवार ने ये बातें चंद्रपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कही। पवार ने आगे कहा, कि 'पूर्व पीएम राजीव गांधी बहुत पहले बोफोर्स केस में बरी हो गए थे। अब जब वह जिंदा नहीं हैं और न ही वह इतालवी शख्स जिंदा है जो कथित तौर पर इस मामले में शामिल था। बावजूद इसके केंद्र कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर इस केस को दोबारा खोलना चाहता है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है और वे स्व. राजीव गांधी को बदनाम करना चाहते हैं।'
राजीव स्वप्नद्रष्टा थे
पूर्व पीएम राजीव गांधी की तारीफ में शरद पवार ने कहा, कि 'वो (राजीव गांधी) एक स्वप्नद्रष्टा थे। उनके विजन से ही देश का विकास हुआ।' उन्होंने आगे कहा, कि नेहरू और इंदिरा गांधी ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल गरीबी मिटाने में किया।
केंद्र की गलत नीतियों से हुआ नुकसान
वहीं दूसरी तरफ, केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए शरद पवार ने कहा, कि 'केंद्र की गलत नीतियों की वजह से किसानों और उद्योगों को नुकसान पहुंचा है।'