×

इस हफ्ते पहली बार संभला शेयर बाजार, 300 अंक मजबूत होकर खुला सेंसेक्स

aman
By aman
Published on: 7 Feb 2018 4:32 AM GMT
इस हफ्ते पहली बार संभला शेयर बाजार, 300 अंक मजबूत होकर खुला सेंसेक्स
X

नई दिल्ली: इस कारोबारी हफ्ते दो दिनों की तेज गिरावट के बाद तीसरे दिन बुधवार (07 फरवरी) को शेयर बाजार कुछ संभला। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। अमेरिकी बाजार के संभलने का फायदा देश के घरेलू शेयर बाजार को भी मिला। इसी की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 238.41 अंक चढ़कर 34,434.35 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी में भी 89.50 अंक की मजबूती देखने को मिली।

बता दें, कि सोमवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोन्स के 6 साल में सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद होने का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। मंगलवार को सेंसेक्स ने जहां 1,200 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की, वहीं निफ्टी 00 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर टैक्स लगाए जाने की घोषणा और उसके बाद सोमवार को अमेरिकी बाजार में दिखी भारी गिरावट से शेयर बाजार उबर नहीं पाया और मंगलवार को भारी गिरावट के साथ शुरुआत के बाद शेयर बाजार बंद भी गिरावट के साथ ही हुआ था।

बता दें, कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा समि‍ति की आज होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती को लेकर फैसला होना है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 561 अंक गिरकर 34,195.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 168.30 अंक गिरकर 10,498.25 के स्तर पर बंद हुआ था।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story