×

Share Market: नई ऊंचाईयों पर सेंसेक्स, निफ्टी 24500 के पार

Share Market: शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 622 अंकों के उछाल के साथ 80900 के आंकड़े पर पहुंच गया वहीं निफ्टी भी 24600 के करीब पहुंच गया।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 12 July 2024 4:46 PM IST (Updated on: 12 July 2024 4:48 PM IST)
Share Market
X

Share Market Update (Pic:Newstrack)

Share Market: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार के आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स में 622 अंकों का उछाल देखने को मिला इसके साथ ही सेंसेक्स 80900 अंक के आंकड़े पर पहुंच गया। उसके अलावा निफ्टी भी 24600 के करीब पहुंच गया।

शुक्रवार को शेयर बाजार को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (आईटी सेक्टर) का जबरदस्त समर्थन मिला और इस वजह से बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली। हालांकि, दिन के आखिरी घंटे में मुनाफावसूली की वजह से इसमें नरमी देखने को मिली। आज बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 80089 अंकों पर पहुंच गया। शुरुआती दो घंटे में ही यह 80852.17 के स्तर पर पहुंच गया।


इन कंपनियों के शेयर में उछाल

कारोबार के दौरान जहां विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला तो वहीं एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, सन फार्मा और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके अलावा रियल्टी सूचकांक में 1.5 फीसदी, पावर सूचकांक में लगभग 1 फीसदी और ऑटो सूचकांक में 0.3 फीसदी की गिरावट आई।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story