TRENDING TAGS :
Closing Bell: सेंसेक्स 259 अंक गिरकर 32014 पर, IOC टॉप लूजर
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 259.48 अंकों की गिरावट के साथ 32,014.19 पर और निफ्टी 78.85 अंकों की गिरावट के साथ 9,978.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 67.38 अंकों की तेजी के साथ 32,341.05 पर खुला और 259.48 अंकों या 0.80 फीसदी गिरावट के साथ 32,014.19 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,354.77 के ऊपरी स्तर और 31,915.20 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 187.12 अंकों की गिरावट के साथ 15,413.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 209.12 अंकों की गिरावट के साथ 15,900.09 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.95 अंकों की तेजी के साथ 10,068.35 पर खुला और 78.85 अंकों या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 9,978.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,083.80 के ऊपरी और 9,947.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से दो -धातु (1.63 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.27 फीसदी)- में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -रियल्टी (4.53 फीसदी), तेल और गैस (2.16 फीसदी), बिजली (1.88 फीसदी), ऊर्जा (1.80 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.50 फीसदी)।