×

Sharmistha Mukherjee: कांग्रेस पर शर्मिष्ठा का फिर हमला, पिता प्रणब मुखर्जी को संघी कहने की दिलाई याद, राहुल गांधी पर जमकर बरसीं

Sharmistha Mukherjee:पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा राहुल गांधी के भक्तों और चेलों ने मेरे पिता प्रणब मुखर्जी के संघ कार्यालय जाने पर उन्हें संघी करार दिया था।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 31 Dec 2024 11:53 AM IST
Sharmistha Mukherjee
X

Sharmistha Mukherjee and Rahul Gandhi (photo: social media )

Sharmistha Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। पूर्व राष्ट्रपति प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर पैदा हुए विवाद पर भी उन्होंने कांग्रेस को घेरा था। अब उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उनके समर्थकों को घेरा है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भक्तों और चेलों ने मेरे पिता प्रणब मुखर्जी के संघ कार्यालय जाने पर उन्हें संघी करार दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि मूर्खों और चाटुकारों के झुंड के जरिए कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कांग्रेस का बचाव करने के लिए अपने भाई अभिजीत मुखर्जी पर भी निशाना साधा।

राहुल के भक्तों और चेलों ने पिता को बताया था संघी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके स्मारक को लेकर पैदा हुए विवाद के दौरान भी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता प्रणब मुखर्जी के निधन की याद दिलाई थी। उनका कहना था कि उस समय उनके पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक तक नहीं बुलाई गई थी। कांग्रेस कार्यसमिति ने उनके पिता के योगदान को कभी याद नहीं किया।

अब उन्होंने राहुल गांधी उनके समर्थकों पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता प्रणब मुखर्जी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए संघ कार्यालय गए थे तो राहुल गांधी के भक्तों और चेलों में उन्हें संघी बता दिया था। उन्होंने राहुल गांधी के संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने की भी याद दिलाई।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी की मां ने मौत का सौदागर बताया था। अब सवाल यह है कि राहुल गांधी ने संसद में नरेंद्र मोदी को गले क्यों लगाया? उनके घटिया तर्क हिसाब से तो राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के साथी हुए।

शर्मिष्ठा ने अपनी एक पोस्ट में कहा कि इन मूर्खों और चाटुकारों के झुंड के साथ कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की कोशिश के लिए राहुल गांधी को शुभकामनाएं। जाइए अपनी नफरत की दुकान चलाइए। मुझे किसी बात की परवाह नहीं।

शर्मिष्ठा ने अपने भाई अभिजीत को भी नहीं बक्शा

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने भाई अभिजीत मुखर्जी को भी नहीं बख्शा। कांग्रेस का बचाव करने के लिए उन्होंने अपने भाई पर भी निशाना साधा। अभिजीत मुखर्जी का कहना था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपनी बहन शर्मिष्ठा के आरोपों पर कांग्रेस का बचाव भी किया था।

उनका कहना था कि 2020 में प्रणब मुखर्जी के निधन के समय कोरोना के कारण कई प्रकार के प्रतिबंध लागू थे। कांग्रेस एक रैली निकालना चाहती थी मगर कोरोना प्रतिबंधों के कारण ऐसा नहीं हो सका। अभिजीत मुखर्जी ने राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के आने और पिता को श्रद्धांजलि देने का भी जिक्र किया था।

पिता को गाली देने वालों के बचाव पर बरसीं

अभिजीत मुखर्जी के इस बयान पर शर्मिष्ठा ने तीखी प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति पर शर्म आनी चाहिए जो एक ऐसी पार्टी में शामिल होना चाहता है जिसके समर्थक काफी घिनौना तरीके से उनके पिता को दिन-रात गाली देते रहते हैं। ऐसी पार्टी और ऐसे नेताओं का बचाव करने का क्या मतलब है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story