×

शशि थरूर का हमला, कहा- BJP शासित राज्यों में ईसाइयों की स्थिति भयावह

aman
By aman
Published on: 24 Feb 2018 8:36 AM IST
शशि थरूर का हमला, कहा- BJP शासित राज्यों में ईसाइयों की स्थिति भयावह
X
शशि थरूर का हमला, कहा- BJP शासित राज्यों में ईसाइयों की स्थिति भयावह

शिलांग: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हिंदुत्व आधारित संकीर्ण विचारों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाते हुए मतदाताओं से अपील की कि वे बीजेपी को वोट ना दें। गौरतलब है कि मेघालय में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होना है और थरूर शुक्रवार को राज्य के दौरे पर थे।

शशि थरूर ने मीडिया से कहा, 'इस सरकार की ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिसे महसूस किया जा सके। वह भारत के स्वभाव को बदलने का प्रयास कर रही है, जो संभव नहीं है। जिस भारत को बनाने में हमने 70 साल लगाए, उसे तहस-नहस किया जा रहा है। यह देश सभी तरह के लोगों का है, सभी धर्मों, जातियों और संस्कृतियों का है। इस सामंजस्य वाले भारत के माहौल को बिगाड़ने की हिम्मत एनडीए की पिछली सरकार भी नहीं कर पाई थी।'

यहां ईसाइयों के साथ मीठी-मीठी बातें करते हैं

थरूर ने कहा, 'बीजेपी वाले मेघालय आते हैं और ईसाइयों के साथ मीठी-मीठी बातें कर उन्हें बताते हैं। कहते हैं कि बीजेपी शासित राज्यों में ईसाइयों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दिया जा रहा। लेकिन मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उन राज्यों में ईसाइयों के साथ जो किया जा रहा है, वह बहुत ही भयावह है।'

इस सरकार के हैं दो चेहरे

कांग्रेस सांसद ने कहा, कि 'इस सरकार के दो चेहरे हैं। मेघालय के लिए अलग चेहरा और बाकी राज्यों के लिए अलग। मेघालय में वे दोनों हाथ खोलकर ईसाइयों पर धन लुटाने की बात करते हैं और दिल्ली में गारो हिल्स में ईसाइयत की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बाहरी देशों से भारत आना चाह रहे लोगों को वीजा देने से मना किया जा रहा है।'

थरूर ने कहा, यहां बीजेपी के लोग कहते हैं, आप जो खाना चाहें, खा सकते हैं, लेकिन दूसरे राज्यों में बीफ खाने के शक पर इंसान को मार दिया जाता है।'

आईएएनएस



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story