×

'पद्मावती' पर PM मोदी, अमिताभ क्यों हैं चुप? शत्रुघ्न ने उठाए सवाल

aman
By aman
Published on: 22 Nov 2017 9:58 AM GMT
पद्मावती पर PM मोदी, अमिताभ क्यों हैं चुप? शत्रुघ्न ने उठाए सवाल
X
'पद्मावती' पर PM मोदी, अमिताभ क्यों हैं चुप? शत्रुघ्न ने उठाए सवाल

मुंबई: अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म 'पद्मावती' के विवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर सवाल उठाया है। शत्रुघ्न ने बुधवार (22 नवंबर) को ट्वीट किया, 'चूंकि पद्मावती एक ज्वलंत मुद्दा बन गया है, लोग पूछ रहे हैं कि महान अभिनेता अमिताभ बच्चन, सबसे बहुमुखी अभिनेता आमिर खान और सबसे लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख खान की इस पर कोई टिप्पणी क्यों नहीं आई है। हमारे सूचना प्रसारण मंत्री और हमारे सबसे लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री (पीईडब्ल्यू के अनुसार-अमेरिकन थिंक टैंक पीईडब्ल्यू पोल) इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।'

सिन्हा ने यह भी कहा, कि 'वह फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के हितों और राजपूतों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए ही इस विवाद के बारे में बात करेंगे।'

ये भी पढ़ें ...‘पद्मावती’ के निर्देशक व कलाकारों समेत 45 लोगों के खिलाफ केस की याचिका मंजूर

मैं संवेदनशीलता को ध्यान में रखूंगा

सिन्हा ने कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है, मुझे महान फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के बोलने के बाद ही पद्मावती के मुद्दे पर बात करनी चाहिए। मैं फिल्मकारों के हितों के साथ ही महान राजपूतों की संवेदनशीलता, वीरता, वफादारी को ध्यान में रखकर ही बोलूंगा।'

बता दें, कि फिल्म 'पद्मावती' में अभिनेता रणवीर सिंह दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं। भंसाली के अनुसार यह फिल्म राजपूत रानी पद्मावती की वीरता को श्रद्धांजलि है, जिनका किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें ...पद्मावती विवाद : हरियाणा में BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

अब 1 दिसंबर को नहीं रिलीज होगी फिल्म

इस विवाद में एक बीजेपी नेता ने भंसाली और दीपिका के सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोप में रूढ़िवादी समूहों के विरोध के बाद फिल्म विवादों में घिरी है। फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है क्योंकि फिल्म निर्माता को अभी तक सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं मिला है।



आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story