×

बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने भारत से रोये प्याज के आंसू, कहा...

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में प्याज के दामों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी से आम आदमी को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शेख हसीना का ऐसे समय में प्याज को लेकर दिया गया ये बयान निश्चित ही चिंताजनक है।

Shivakant Shukla
Published on: 10 July 2023 9:27 AM GMT
बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने भारत से रोये प्याज के आंसू, कहा...
X

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज भारत-बांग्लादेश बिजनेस फोरम को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान भारत द्वारा प्याज के निर्यात पर रोक लगाए जाने को लेकर कहा कि इससे बांग्लादेश में कुछ दिक्कतें बढ़ गई हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि मैंने खुद अपने खानसामा को खाने में प्याज का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा है।

मैंने कुक को बोल दिया अब से खाने में प्याज डालना बंद कर दो: हसीना

हसीना ने कहा, ‘‘प्याज से थोड़ी दिक्कत हो गई हमारे लिए। मुझे मालूम नहीं क्यों आपने प्याज भेजना बंद कर दिया। थोड़ा सा नोटिस अगर देते तो दूसरी जगह से ला सकते थे। मैंने कुक को बोल दिया अब से खाने में प्याज डालना बंद कर दो। आगे से अगर किसी भी तरह से ऐसा कुछ करना है, तो हमें थोड़ा पहले बता देना।’’ खास बात ये रही कि कार्यक्रम में लोग शेख हसीना से यह बात हिंदी में सुनकर हैरान रह गए।

ये भी पढ़ें— आखिर कौन हैं संत रामपाल? ट्विटर टॉप पर कर रहे ट्रेंड, लोग दे रहे भद्दी गालियां

विदेश मंत्रालय ने कहा प्याज की चिंता का करेंगे समाधान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस मामले पर कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि प्याज पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने जो चिंताएं जाहिर की हैं, उनका समाधान किस प्रकार किया जा सकता है।

केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को निर्देश जारी किए

बता देंं कि 29 सितंबर को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने हर तरह के प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इसके बाद प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने राज्य सरकार को प्याज के भंडारण को लेकर सख्त निर्देश जारी किए। सरकार ने कहा कि इसके अंतर्गत खुदरा व्यापारियों के लिए प्याज स्टॉक करने की सीमा 100 क्विंटल और थोक व्यापारियों के लिए प्याज स्टॉक करने की सीमा 500 क्विंटल की जाए।

ये भी पढ़ें— बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, बरसाईं गोलियां, बिछ गईं लाशें ही लाशें

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में प्याज के दामों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी से आम आदमी को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शेख हसीना का ऐसे समय में प्याज को लेकर दिया गया ये बयान निश्चित ही चिंताजनक है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story