×

Mahakumbh News: महाकुंभ में बिना डुबकी लगाए लौटे शिवसेना ( ठाकरे) विधायक सुनील राउत, बोले- दूसरों के पाप मुझसे न चिपक जाए

Mahakumbh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का मेला अब अपने अंतिम चरण में है। इस दौरान संतों, महंतों, राजनीतिक नेताओं और आम लोगों ने बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Feb 2025 5:29 PM IST (Updated on: 14 Feb 2025 10:28 PM IST)
Shiv Sena (UBT) MLA Sunil Raut
X

Shiv Sena (UBT) MLA Sunil Raut (Photo: Social Media)

Mahakumbh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का मेला अब अपने अंतिम चरण में है। इस दौरान संतों, महंतों, राजनीतिक नेताओं और आम लोगों ने बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस बीच, शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक और संजय राउत के भाई सुनील राउत का बयान चर्चा का विषय बन गया है। मुंबई के विक्रोली से विधायक सुनील राउत, जो महाकुंभ में शामिल नहीं हुए, ने एक विवादित बयान दिया। वे विक्रोली में मिसल पाव फूड महोत्सव में भाग लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने महाकुंभ को लेकर अपनी राय व्यक्त की।

सुनील राउत ने कहा, "आज ही मैं प्रयागराज से मुंबई आया हूं। मेरे आने पर कुछ लोगों ने मेरे पैर भी छुए। दो दिन से प्रयागराज में था, कुंभ का मजा ले रहा था। कौन कितने पाप धो रहा है, यह देख रहा था। लोगों को पाप धोते हुए देख मुझे यह चिंता हुई कि उनका पाप कहीं मेरे शरीर से चिपक न जाए, इसलिए मैंने डुबकी नहीं लगाई।"

महाकुंभ 2025 के आयोजन की शुरुआत से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। इस बार भी देशभर से और विदेशों से श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों की अभूतपूर्व संख्या देखने को मिली है। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी को समाप्त होगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कई प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की सराहना की। इससे पहले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य के 166 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और कई विपक्षी विधायकों ने महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story