TRENDING TAGS :
रवींद्र गायकवाड बोले- हां, मैंने उसे 25 बार चप्पलों से धुना, शिवसेना का MP हूं, BJP का नहीं
शिवसेना सांसद ने रवींद्र गायकवाड ने गुरुवार (23 मार्च) को मीडिया के सामने स्वीकार किया उन्होंने एयर इंडिया के कर्मचारी की चप्पलों से पिटाई की थी। उन्होंने कहा कि हां मैंने दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के कर्मचारी को 25 बार चप्पल से मारा था।
मुंबई: शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड ने गुरुवार (23 मार्च) को मीडिया के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने एयर इंडिया के कर्मचारी की चप्पलों से पिटाई की थी। उन्होंने कहा कि हां मैंने दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के कर्मचारी को 25 बार चप्पल से मारा था।
यह भी पढ़ें ... BMC चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, शिवसेना ने जीतीं 84 सीटें, तो BJP का 82 पर कब्जा
शिवसेना के सांसद को अपनी इस करतूत का जरा भी अफ़सोस नहीं है, बल्कि अपनी शेखी बघारते हुए उन्होंने कहा कि मैं शिवसेना का सांसद हूं, बीजेपी का नहीं। जो हर किसी की गाली खा लूं। सांसद गायकवाड ने कहा कि अगर मेरा बस चलता तो मैं उसे ऊपर से नीचे फेंक देता।
यह भी पढ़ें ... संसद में BJP की परेशानियां बढ़ा सकती है शिवसेना, नोटबंदी के बाद अब राम मंदिर पर निशाना
रवींद्र गायकवाड महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना के सांसद हैं। सांसद गायकवाड का कहना है कि वह गुरुवार (23 मार्च) को पुणे से दिल्ली की फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे। इस फ्लाइट में उनका टिकट बिजनेस क्लास का था। लेकिन उन्हें इकोनॉमी क्लास में बैठने को कहा गया। इस बात को लेकर एयर इंडिया के कर्मचारी ने उनसे बदतमीजी से बात की। इस पर मैंने उसे मारा।
यह भी पढ़ें ... BMC चुनाव: शिवसेना से जीते 2 मुस्लिम उम्मीदवार, कहा- यह पार्टी अन्य दलों से बड़ी शुभचिंतक
घटना के बाद एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, और जांच टीम का गठन कर दिया है।