×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Patra Chawl Scam: कोर्ट ने शिवसेना MP संजय राउत को 4 अगस्त तक भेजा ED हिरासत में, जिरह में दी ये दलीलें

Patra Chawl scam: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद राउत को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी ने रविवार को संजय राउत के घर करीब 9 घंटे जांच अभियान चलाया।

aman
Written By aman
Published on: 1 Aug 2022 4:15 PM IST (Updated on: 1 Aug 2022 4:32 PM IST)

Patra Chawl scam : शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) को पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) ने 4 अगस्त तक ईडी कस्टडी में भेज दिया है। ईडी ने अदालत से आठ दिन की रिमांड मांगी थी। मगर, कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड की ही मंजूरी दी है। इससे पहले संजय राउत को मेडिकल टेस्ट के बाद अदालत में पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) या ईडी (ED) ने संजय राउत को रविवार को 'पात्रा चॉल घोटाले' (Patra Chawl scam) मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (Sanjay Raut Money Laundering Case) से जुड़े केस में गिरफ्तार किया था।

दूसरी तरफ, शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर संसद में भी हंगामा हुआ। राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया गया। विपक्षी सांसदों ने जमकर बवाल काटा। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा।

गौरतलब है कि, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद राउत को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी ने रविवार को संजय राउत के घर करीब 9 घंटे जांच अभियान चलाया। इस दौरान, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने संजय राउत के घर से 11.5 लाख रुपए भी बरामद किए थे।

Live Updates

  • 1 Aug 2022 12:50 PM IST

    मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया संजय को

    संजय राउत को सोमवार को ईडी अधिकारी मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले गए। यहां उनका मेडिकल चेकअप होगा। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

  • 1 Aug 2022 12:48 PM IST

    विपक्ष मुक्त संसद चाहती है बीजेपी- कांग्रेस

    संजय राउत की गिरफ़्तारी के बाद संसद में भी हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress leader Mallikarjun Kharge) ने कहा, कि 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) विपक्ष मुक्त संसद चाहती है। इसी के तहत संजय राउत पर कार्रवाई की गई।' खड़गे ने कहा, 'हम महंगाई, गुजरात में शराब से मौतों सहित अन्य मामलों को भी संसद में उठाएंगे। इतना ही नहीं झारखंड में 'ऑपरेशन कीचड़' मुद्दा भी संसद में उठाएंगे।

  • 1 Aug 2022 12:47 PM IST

    संजय का आरोप- ईडी गलत केस बनाने की कर रही कोशिश

    शिवसेना सांसद संजय राउत ने गिरफ्तार से पहले कहा था कि, 'प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनकी शिवसेना और महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिशों में जुटी है। उनका आरोप है कि, इसीलिए उनके खिलाफ गलत केस बनाया गया है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय पात्रा चॉल घोटाला मामले में जांच कर रही है। ईडी संजय राउत की पत्नी और कथित सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेन-देन में अनियमितताओं से जुड़े मामले में भी जांच कर रही है। आपको बता दें कि इससे पहले, ईडी ने अप्रैल महीने में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Rout) और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपए की संपत्ति भी अटैच की थी। 



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story