×

शिवसेना ने कहा, बीजेपी संग रास्ते अब अलग नहीं होंगे, 2019 में साथ

Manali Rastogi
Published on: 22 Jun 2018 12:03 PM IST
शिवसेना ने कहा, बीजेपी संग रास्ते अब अलग नहीं होंगे, 2019 में साथ
X

मुंबई: शिवसेना से दूरी खत्म करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से भले ही मुंबई आकर मुलाकात की हो, लेकिन शिवसेना इस खाई को पाटने के मूड में नजर नहीं आ रही। अगला लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात दोहराते हुए उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि श्रीनिवास वनगा पालघर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। उपचुनाव में वनगा बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गाविते से हार गए थे।

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस ने सरकार में सुधार के लिए योजना पेश की

शिवसेना के 52वें स्थापना दिवस पर उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से घर-घर जाने आहवान किया और कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जायें और पता करेंकि केंद्र और राज्यसरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल पा रहा है या नहीं। बीजेपी संपर्क फॉर समर्थन चला रही है तो कार्यकर्ता सत्य शोधन अभियान चलायें।

लोकसभा चुनाव इसी साल दिसंबर में होंगे: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को कहा कि लोकसभा चुनाव इसी साल दिसंबर में होंगे, अगले साल अप्रैल-मई में नहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी में भी जुटने को कहा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का अगला सीएम शिवसेना से होगा।

उद्धव ठाकरे कहा, शिवसेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंबई-अहमदाबाद के बीच चल रही महत्वाकांक्षी योजना बुलेट ट्रेन का विरोध करेगी। इसके साथ मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे का भी विरोध होगा क्योंकि इन योजनाओं से महाराष्ट्र से ज्यादा गुजरात को लाभ मिलेगा। मुंबई से काम करने के लिए कोई अहमदाबाद नहीं जाता है बल्कि अहमदाबाद से ही लोग काम करने के लिए मुंबई आते हैं।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story