×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोवा में प्रत्याशी उतारेगी शिवसेना: क्या और बढ़ेगी दोनों दलों के बीच खटास?

aman
By aman
Published on: 10 Sept 2017 1:32 PM IST
गोवा में प्रत्याशी उतारेगी शिवसेना: क्या और बढ़ेगी दोनों दलों के बीच खटास?
X

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना सालों से एक-दूसरे के सहयोगी रहे हैं लेकिन अब दोनों के बीच खटास बढ़ने और दरार चौड़े होने के संकेत मिल रहे हैं। शिवसेना सिर्फ केंद्र में ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में भी सत्ता में साझेदार है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, शिवसेना गोवा की दो लोकसभा सीटों पर अगले चुनाव में अपना उम्‍मीदवार उतार सकती है। गोवा में लोकसभा की ये दोनों सीटें अभी बीजेपी के पास हैं।

ये भी पढ़ें ...सृजन पर ‘महाभारत’: आज JDU-BJP के खिलाफ हल्‍ला बोलेंगे लालू-तेजस्‍वी

शिवसेना कुछ दिन में गोवा की दोनों सीटों पर अपना उम्‍मीदवार उतारने का ऐलान कर सकती है। इसकी जानकरी देने का जिम्मा पार्टी नेता और गोवा प्रभारी संजय राउत को दिया गया है। अगर ऐसा होता है, तो बीजेपी और शिवसेना के रिश्‍ते का और बिगड़ना तय है। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कह दिया है कि वे अगला लोकसभा चुनाव बीजेपी से अलग लड़ने की तैयारी में जुट जाएं।

ये भी पढ़ें ...पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन के ठिकानों पर CBI के छापे, केस दर्ज

उम्मीदों पर फिरा पानी

वैसे तो, शिवसेना लंबे अर्से से बीजेपी से नाराज चल रही है, लेकिन हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में विस्‍तार के बाद उसकी नाराजगी और बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना चाहती थी कि इस विस्तार में उसकी पार्टी के कोटे से कम से कम तीन सांसदों को जगह मिले, जबकि इस फेरबदल में उसे कोई भाव नहीं दिया गया। फिलहाल मोदी सरकार में शिवसेना कोटे से एकमात्र कैबिनेट मंत्री अनंत गीते हैं।

ये भी पढ़ें ...CM योगी का ‘टाइम मैनेजमेंट’ बन रहा नौकरशाहों के लिए गले की हड्डी

हाल के सालों में बढ़ी दरार

शिवसेना और बीजेपी ने साल 2014 का लोकसभा चुनाव साथ-साथ लड़ा था, लेकिन महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्‍मीदवार उतारे थे। इतना ही नहीं, स्‍थानीय निकाय चुनाव भी दोनों ने अलग-अलग ही लड़ा था।

बीजेपी से मिल रही कड़ी टक्कर

विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, तो मुंबई नगरपालिका के चुनाव में दोनों दलों के बीच सीट का अंतर बस पांच ही रहा।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story