TRENDING TAGS :
Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा समाप्त होने से पहले ही पिघला शिवलिंग
Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ पवित्र यात्रा के समाप्त होने से पहले ही शिवलिंग पिघल गया है, जिससे वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन अब नहीं हो सकेंगे।
Amarnath Yatra 2022: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ गुफा (Amarnath Yatra 2022) की मुश्किल यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए मायूस करने वाली खबर है। पवित्र यात्रा के समाप्त होने से पहले ही शिवलिंग पिघल गया है। इसका मतलब ये है कि अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग गायब हो चुका है। वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन अब नहीं हो सकेंगे। ये उन हजारों – लाखों शिवभक्तों के लिए झटका है, जो अमरनाथ मार्ग जैसे जोखिम भरे और दुर्गम रास्ते को पार कर यहां तक पहुंचते हैं।
2 साल के बाद शुरू हुई अमरनाथ यात्रा
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण दो साल यात्रा अवरूद्ध रहने के कारण इस साल भक्तों में यात्रा को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा था। लाखों लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 30 जून को रवाना हुआ था। यात्रा की अंतिम तारीख 11 अगस्त है। लेकिन अन्य सालों की तरह इस साल भी यात्रा की समाप्ति से पहले ही बाबा बर्फानी अदृश्य हो गए। अब यात्रा पर आने वाले भक्त शिवलिंग के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
ग्लोबल वार्मिंग का असर
इस साल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) 30 जून को शुरू हुई थी, जो 11 अगस्त तक चलनी है। मगर शिवभक्तों को अब सावन में बाबा के दर्शन नहीं हो पाएंगे। बीते कई सालों से ऐसा देखा जा रहा है कि तय समय से काफी पहले ही बाबा बर्फानी गायब हो जाते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग के कारण जो अत्यधिक गर्मी पड़ रही है, इसलिए ऐसा हो रहा है।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) ने यात्रा तक शिवलिंग को बरकरार रखने की काफी कोशिश की परंतु वे इसमें सफल नहीं हो पाए। बोर्ड ने गुफा में एक बडी जाली की दीवार भी लगाई ताकि भक्त शिवलिंग से दूर रहें और साथ ही साथ अमरनाथ गुफा में दिया और अगरबत्ती जलाने पर भी पाबंदी है। मगर इन सब कोशिशों के बावजूद शिवलिंग को बरकरार नहीं रखा जा सका। इस साल भी यात्रा के समाप्त होने से 23 दिन पहले ही बाबा बर्फानी गायब हो गए।