×

मध्य प्रदेश : शिवराज व कोहली ने दी ईद की शुभकामनाएं

Rishi
Published on: 25 Jun 2017 8:47 PM IST
मध्य प्रदेश : शिवराज व कोहली ने दी ईद की शुभकामनाएं
X

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर त्योहार पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को बोहरा समाज को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। चौहान आमिल साहब शेख इसुबभाई भरूची के घर पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी। उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंटकर ईद की शुभकामनाओं का पारस्परिक आदान-प्रदान किया।

राज्यपाल कोहली ने भी ईद-उल-फितर त्योहार पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ईद सांप्रदायिक सौहार्द, एकता और भाईचारे के वातावरण को सशक्त बनाने की प्रेरणा देती है।

राज्यपाल ने ईद के मौके पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रदेश की तरक्की की कामना करते हुए कहा कि यह त्योहार हमें गरीबों और शोषितों को दुख-दर्द में मदद करने का संदेश देता है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story