TRENDING TAGS :
मध्य प्रदेश में जो माहौल ख़राब करने की कोशिश करेगा उससे हम सख्ती से निपटेंगे
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुछ हिस्सों में मंगलवार की रात दो समुदायों के बीच भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य का माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
ये भी देखें : राजस्थान HC ने कहा- गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें, गोहत्या पर मिले आजीवन कारावास
ज्ञात हो कि मंगलवार की रात पुराने भोपाल में दो समुदायों के बीच एक धार्मिक स्थल को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद पथराव और आगजनी भी हुई। पुलिस को बल प्रयोग के साथ आंसू गैस के गोले दागने पड़े और हवा में गोलियां चलाना पड़ी।
इस घटना के बाद बुधवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में जो माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उससे सख्ती से निपटेंगे।'
चौहान ने इससे पहले मंगलवार की रात को भी ट्वीट कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए लिखा था, "मेरे प्यारे भोपाल के लोगों से अपील है कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन की सहायता करें।"