×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे बोले- BJP गठबंधन में हमने 25 साल बर्बाद किए

By
Published on: 26 July 2016 8:52 PM IST
महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे बोले- BJP गठबंधन में हमने 25 साल बर्बाद किए
X

मुंबई: शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ताजा बयान में कहा है कि उनकी पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में 25 साल 'बर्बाद' किए। जैसे ही उनकी पार्टी को लगेगा कि उसका असम्मान किया जा रहा है, वह सरकार से निकल जाएगी।

शिवसेना प्रमुख ने ये बातें पार्टी के मुखपत्र सामना को दिए अपने साक्षात्कार में कही। उन्होंने ये भी कहा कि वो बीजेपी को कभी ब्लैकमेल नहीं करेंगे, कभी उसकी पीठ में छुरा नहीं घोपेंगे।

झलका दिल का दर्द

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जून में हमारी शुरुआत के 50 साल पूरे हो गए। आधे से अधिक समय जिसका मतलब है कि 25 साल, हम (बीजेपी के साथ) गठबंधन में रहे हैं।' उद्धव ने कहा, 25 साल एक लंबा समय होता है। हम एक-दूसरे का हाथ थामे बड़े हुए। लेकिन जिस तरह कुछ चीजें हुईं, जिसमें पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन का टूटना शामिल है। अब मुझे लगता है कि हमने गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए। ये साल बेकार गए।'

कहा-लगातार सीएम के संपर्क में हूं

शिवसेना प्रमुख ने कहा, 'उन दिनों हमारे गठबंधन का आधार 'हिन्दुत्व' था। इस समय हमें अपने गठबंधन के आधार पर काम करना होगा। बाकी मैं सीएम फडणवीस के संपर्क में हूं। वो नए हैं, लेकिन मैं उनकी प्रतिबद्धता पर करीब से नजर बनाए हूं। मैं उन्हें भविष्य में अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'

नहीं लगाए कभी बेबुनियाद आरोप

यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी क्यों सरकार में शामिल होने के बावजूद उस पर आरोप लगाती है। उद्धव का जवाब था, 'इस वजह से ही मैं हमारे गठबंधन के मूल सिद्धांतों पर काम करने और उन्हें एक बार फिर स्पष्ट करने पर जोर देता हूं। शिवसेना ने कभी भी बेबुनियाद और बेकार के आरोप नहीं लगाए हैं और न ही कभी व्यक्तिगत टिप्पणी की है।'



\

Next Story