×

कोरोना पर चौंकाने वाली रिपोर्ट: एक हफ्ते में दुनिया के 26 फीसदी केस इस देश से आए

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हर रोज लगभग 60 हजार नये केस सामने आ रहे हैं। जिसके बाद से देश के अंदर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 31 लाख को पार कर गया है।

Newstrack
Published on: 25 Aug 2020 12:56 PM IST
कोरोना पर चौंकाने वाली रिपोर्ट: एक हफ्ते में दुनिया के 26 फीसदी केस इस देश से आए
X
कोरोना टेस्ट करते हुए स्वास्थ्यकर्मी की फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हर रोज लगभग 60 हजार नये केस सामने आ रहे हैं। जिसके बाद से देश के अंदर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 31 लाख को पार कर गया है।

कोरोना के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नम्बर पर है। लेकिन जानकारों की मानें तो अगर जल्द ही कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगाया गया तो भारत को नम्बर वन बनने से कोई नहीं रोक पायेगा।

गौर करने वाली बात ये है कि भारत में पिछले एक हफ्ते में दुनिया के 26 फीसदी केस सामने आए हैं। अगर हम वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट पर ध्यान दें तो विश्व में कोरोना मरीजों की तादाद 2 करोड़ 38 लाख से ज्यादा है, उनमें से 8 लाख 17 हजार से अधिक लोगों की डेथ हो चुकी हैं। 1 करोड़ 63 लाख से अधिक मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 66 लाख से उपर है।

यह भी पढ़ें…BHU की बड़ी लापरवाही: कोरोना पीड़ित ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, मचा बवाल

कोरोना वायरस की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी की फाइल फोटो कोरोना वायरस की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी की फाइल फोटो

यहां देखें तुलनात्मक रिपोर्ट

बता दें कि 20 अगस्त को पूरी दुनिया में 2.67 लाख मामले सामने आए, जबकि भारत में 68 हजार नए मामले सामने आए। 21 अगस्त को पूरी दुनिया में 2 लाख 58 हजार मामले सामने आए, जबकि अकेले भारत में 69 हजार नए मामले सामने आए। इसी तरह 22 अगस्त को विश्व में में 2 लाख 67 हजार केस रजिस्टर्ड हुए, जबकि अकेले भारत में 70 हजार नए मामले सामने आए।

वहीं 23 अगस्त को पूरी दुनिया में 2 लाख 10 हजार नए मामले सामने आए थे, जबकि भारत में नए मरीजों का आंकड़ा 61 हजार से अधिक था। जबकि 24 अगस्त को दुनिया में 2 लाख 13 हजार नए मामले सामने आए थे, जबकि इसी दिन अकेले भारत में नए मरीजों की तादाद 59 हजार से अधिक थी।

यह भी पढ़ें…यूपी में खूनी वारदात: आपसी रंजिश में दुश्मन बने सगे भाई, हत्या को दिया अंजाम

कोरोना वायरस की जांच करते डॉक्टर की फोटो कोरोना वायरस की जांच करते डॉक्टर की फोटो

हर चार में से एक केस भारत में

इससे ये बात साफ होती है कि दुनिया भर में आ रहे हर चार केस में से एक केस भारत में पाया जा रहा है। इस समय भारत में कोरोना के कुल केस 31 लाख 67 हजार से अधिक है। एक्टिव केस की संख्या 7 लाख से अधिक है।

जबकि 58 हजार से अधिक लोगों की कोरोना के चलते जान जा चुकी है, अगर हम बात करे कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो उनकी तादाद 24 लाख से अधिक है।

यह भी पढ़ें…चीन को भारत ने दिया सख्त संदेश, पूर्वी लद्दाख में पीछे नहीं हटेगी सेना

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story