TRENDING TAGS :
तीन तलाक पर बोल रहे ओवैसी पर जूता फेंका गया, लगा नहीं
ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर मुंबई में एक शख्स ने जूते फेंका, कोई पकड पाता इससे पहले ही फरार हो गया । ओवैसी अपनी पार्टी की एक रैली में तीन तलाक पर पर बोल रहे थे।
मुंबई: ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर मुंबई में एक शख्स ने जूते फेंका, कोई पकड पाता इससे पहले ही फरार हो गया।ओवैसी अपनी पार्टी की एक रैली में तीन तलाक पर पर बोल रहे थे।
समाचार एजेंसी के अनुसार,ओवैसी मंगलवार रात करीब 10 बजे पार्टी की एक रैली में तीन तलाक के मुद्दे पर बोल रहे थे। तभी एक शख्स ने उन पर जूता फेंक दिया। जैसे ही जूता ओवैसी की ओर उछला,उनके सुरक्षा में लगे लोगों ने उसे रोक लिया।ओवैसी को जूता नहीं लगा।
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद ओवैसी ने कहा, "मैं अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं। ये सभी निराश लोग है जो यह नहीं देख सकते हैं कि तीन तलाक पर सरकार का फैसला जनता खासतौर पर मुसलमानों ने स्वीकार नहीं किया है। "ये लोग, उन लोगों में से हैं जो महात्मा गांधी, गोविंद पानसरे और नरेंद्र डाभोलकर के हत्यारों की आईडियोलॉजी को फॉलो करते हैं। उनके खिलाफ सच बोलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता।
रैली में तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए ओवैसी ने मोदी सरकार की आलोचना की।उन्होंने कहा कि इस मसले पर महिलाओं को न्याय दिलाने की बात कहना तो महज एक बहाना है।दरअसल, इनका असली निशाना शरीयत है।उन्होंने तीन तलाक से पीडि़त महिलाओं की गुजर-बसर के लिए हर महीने 15 हजार रुपए देने की मांग भी उठाई। ओवसी ने कहा कि सरकार को बजट में यह तय करना चाहिए कि जिन महिलाओं को तीन तलाक दिया गया है, उनको हर महीने 15 हजार रुपये गुजारे के लिए मिलें।
तीन तलाक संबंधी बिल लोकसभा में पास हो चुका है लेकिन राज्यसभा में पारित नहीं हो सका।