×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में लतीफ टाइगर समेत तीन आतंकवादी ढेर

अधिकारी ने कहा, ‘‘अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारी ने बताया कि मार गिराए गए आतंकवादियों में लतीफ टाइगर भी शामिल है। उसने 2014 में आतंकवाद की राह पकड़ ली थी। उसे गिरफ्त्तार किया गया था । हालांकि बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया था।

Shivakant Shukla
Published on: 3 May 2019 7:25 PM IST
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में लतीफ टाइगर समेत तीन आतंकवादी ढेर
X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को हिजबुल मुजाहिदीन के मृत कमांडर बुरहान वानी के साथी लतीफ डार उर्फ ‘लतीफ टाइगर’ को शुक्रवार को एक मुठभेड़ में ढेर करने में कामयाबी मिली। उसके साथ दो अन्य आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षा बलों ने तड़के घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि शुरू में दोनों पक्षों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी मजबूत की ताकि आतंकवादी बच कर भाग नहीं पाएं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारी ने बताया कि मार गिराए गए आतंकवादियों में लतीफ टाइगर भी शामिल है। उसने 2014 में आतंकवाद की राह पकड़ ली थी। उसे गिरफ्त्तार किया गया था । हालांकि बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया था।

ये भी पढ़ें— जल, थल व नभ सब जगह ‘स्ट्राइक’ करने में सक्षम भारत: मोदी

उसे जमानत पूरी होने के बाद जिला न्यायाधीश के समक्ष पेश होना था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ और अक्टूबर 2014 में वह हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ देखा गया। आतंकवादियों पर दक्षिण कश्मीर में सरपंचों समेत विभिन्न लोगों की हत्या करने का आरोप था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ वह आतंकवादियों के पुराने मॉडल के अंतिम जीवित दहशतगर्दों में से था। उसे ढेर करने के बाद पुराने आतंकवादियों में रियाज नाइकू और जाकिर मूसा ही बचे हैं।’’ लतीफ टाइगर हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का साथी था। जुलाई 2016 में वानी की मौत के बाद वह हिजबुल के मौजूदा तथाकथित अभियान कमांडर नाइकू का करीबी हो गया।

ये भी पढ़ें— नवाबों के शहर में मम्मी के लिए वोट मांगने रोड़ पर उतरी ‘रज्जो’

अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने मुठभेड़ स्थल के पास आतंकवाद विरोधी अभियान में लगे सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन कर्मियों के बीच झड़पें हुईं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों को भगाने की सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

(भाषा)



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story