×

Shraddha Murder Case: आफताब की पुलिस रिमांड बढ़ी, हाईकोर्ट ने खारिज की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका

Shraddha Murder Case: मंगलवार को सुनवाई के दौरान आफताब ने जज के सामने अपनी प्रेमिका की हत्या की बात स्वीकार की है।

Krishna Chaudhary
Published on: 22 Nov 2022 1:19 PM IST
Shraddha Murder Case
X

आफताब की पुलिस रिमांड बढ़ी (photo: social media )

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड में मंगलवार को कई बड़े अपडेट हुए हैं। श्रद्धा का लिवइन सहयोगी और उसके कत्ल का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस कस्टडी आज समाप्त हो रही है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे साकेत कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया। अदालत ने आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ा दी है। इस तरह पुलिस को आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए थोड़ा और वक्त मिल गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को सुनवाई के दौरान आफताब ने जज के सामने अपनी प्रेमिका की हत्या की बात स्वीकार की है। उसने कहा, जो किया गुस्से में किया। पुलिस को इस बारे में सबकुछ बता चुका हूं। आफताब ने अदालत को बताया कि वह जांच में सहयोग कर रहा है। उसने पुलिस को उन सारे लोकेशन की जानकारी दे दी है, जहां उसने श्रद्धा के बॉडीपार्ट्स फेंके थे।

आफताब का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

आफताब ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पुलिस को इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी देगा लेकिन घटना को ज्यादा दिन हो जाने की वजह से से उसे कुछ बातें ठीक से याद नहीं है। कोर्ट में आफताब के वकील ने कहा कि उसे ठीक से याद नहीं कि उसने मर्डर वेपन कहां से खरीदे थे। आफताब ने पुलिस को उस तालाब का मैप बनाकर दिया है, जहां उसने श्रद्धा का सिर फेंका था। दिल्ली पुलिस अब आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। अदालत ने इसकी इजाजत दे दी है। पुलिस ने सोमवार को अदालत में आफताब पर झूठ बोलने और गुमराह करने का आरोप लगाया था।

आफताब ने बताया कहां फेंक मर्डर वेपन !

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी आफताब ने खुलासा किया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल में लाए गए ब्लेड और आरी को उसने गुरूग्राम की DLF फेज 3 की झाड़ियों में फेंका है। वहीं, चापड़ उसने महरौली के 100 फीट रोड स्थित कूड़ेदान में फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस मर्डर वेपन की तलाश में अब तक दो बार गुरूग्राम की झाड़ियों की खाक छान चुकी है। अब पुलिस फिर से जंगल में नए सिरे से तलाशी अभियान चलाएगी।

महरौली के जंगल में मिला था इंसानी जबड़ा

सोमवार को महरौली के जंगल में तलाशी अभियान चला रही दिल्ली पुलिस को एक इंसानी जबड़ा मिला था। ये जबड़ा श्रद्धा का है या नहीं, ये पता लगाने के लिए डेंटिस्ट की मदद ली जा रही है। अब तक पुलिस ने जंगल से जितने भी मानव अंग बरामद किए हैं, उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजा गया है। अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है।

सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट में श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने से जुड़ी एक याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने याचिकाकर्ता को खूब फटकार लगाई और याचिका को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि जब युवती के परिवारवाले केस की जांच सीबीआई से करवाने की मांग नहीं कर रहे हैं तो आप किस वजह से ये मांग कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाया था, जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुए अदालत ने कहा कि बिना किसी रिसर्च के दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं। हम जुर्माने के साथ याचिका खारिज करते हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि इस याचिका का मकसद केवल पब्लिसिटी हासिल करना है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story