×

आईपीएल सीजन 10: मुजफ्फरनगर का क्रिकेटर सिद्धांत करेगा छक्कों की बरसात, जानिए कितने में लगी बोली?

By
Published on: 21 Feb 2017 9:27 AM IST
आईपीएल सीजन 10: मुजफ्फरनगर का क्रिकेटर सिद्धांत करेगा छक्कों की बरसात, जानिए कितने में लगी बोली?
X

siddhant-gaur mujaffarnagar

मेरठ/मुजफ्फरनगर: पूरे भारत के दिलों की धड़कन बने इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां सीजन 5 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। जिसके खिलाड़ियों की बोली लगाई जा चुकी है जिसमें सभी टीमों के मैनेजर्स ने हिस्सा लिया था। पूरे देश के साथ ही मुजफ्फरनगर में भी काफी खुशी का माहौल है क्योंकि मुजफ्फरनगर का युवा खिलाड़ी सिद्धांत गौड़ भी इस आईपीएल में खेलने के लिए सेलेक्ट हो चुका है। सिद्धांत का चयन किंग्स इलैवन पंजाब टीम हुआ है।

आगे की स्लाइड में जानिए कितनी लगी है सिद्धांत की बोली

siddhant-gaur mujaffarnagar

किंग्स इलैवन पंजाब ने सिद्धांत गौड़ की बोली 10 लाख रुपए लगाई है। टीम में चयन के बाद सिद्धांत के परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला। सिद्धांत ने मुजफ्फरनगर के शारदेन पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल और जेवी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण की हैइसके बाद मेरठ के विक्टोरिया पार्क भामाशाह क्रिकेट एकेडमी में कोच मौहम्मद सैफी के सानिध्य में सिद्धांत पिछले तीन सालों से अभ्यास कर रहा है

आगे की स्लाइड में जानिए कब से खेल रहे हैं सिद्धांत मैच

siddhant-gaur mujaffarnagar

इस दौरान सिद्धांत ने कई ऐतिहासिक मैचों में भी हिस्सा लिया। चयन से पहले आईसीसी इलैवन के सिद्धांत का कहना है कि वह पिछले काफी समय से मेहनत कर रहा था और विक्टोरिया पार्क के भामाशाह क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहा है और अब उसे आईपीएल में किंग्स इलैवन पंजाब की टीम ने 10 लाख रुपए की बोली के साथ खरीदा है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है सिद्धांत गौड़ के दादाजी का कहना

siddhant-gaur mujaffarnagar

वहीं सिद्धांत गौड़ के दादा जी इंजीनियर जयलाल शर्मा भी अपने पोते की इस उपलब्धि से काफी गदगद हैंउनकी मानें तो सिद्धांत की यह उपलब्धि उनके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे जनपद और प्रदेश के लिए भी खास है।

आगे की स्लाइड में देखिए सिद्धांत गौड़ की लाइफ से जुड़ी खास तस्वीरें

siddhant-gaur mujaffarnagar

आगे की स्लाइड में देखिए सिद्धांत गौड़ की लाइफ से जुड़ी खास तस्वीरें

siddhant-gaur mujaffarnagar

आगे की स्लाइड में देखिए सिद्धांत गौड़ की लाइफ से जुड़ी खास तस्वीरें

siddhant-gaur mujaffarnagar

आगे की स्लाइड में देखिए सिद्धांत गौड़ की लाइफ से जुड़ी खास तस्वीरें

siddhant-gaur mujaffarnagar

आगे की स्लाइड में देखिए सिद्धांत गौड़ की लाइफ से जुड़ी खास तस्वीरें

siddhant-gaur mujaffarnagar

आगे की स्लाइड में देखिए सिद्धांत गौड़ की लाइफ से जुड़ी खास तस्वीरें

siddhant-gaur mujaffarnagar

आगे की स्लाइड में देखिए सिद्धांत गौड़ की लाइफ से जुड़ी खास तस्वीरें

siddhant-gaur mujaffarnagar



Next Story