×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sidhu Moose Wala Murder Case: कौन है लॉरेंस बिश्नोई, क्यों लेना चाहता है सलमान खान से बदला

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ समय पहले इसने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या कर उससे बदला लेने की बात कही थी। बिश्नोई के इस ऐलान ने खलबली मचा दी थी।

Krishna Chaudhary
Published on: 30 May 2022 4:16 PM IST
Sidhu Moose Wala Murder Case
X

कौन है लॉरेंस बिश्नोई, क्यों लेना चाहता है सलमान खान से बदला। (Social Media) 

Sidhu Moose Wala Murder: जाने माने पंजाबी सिंगर और रैपर शुभनदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की रविवार शाम फिल्मी अंदाज में हुई हत्या ने सबको दंग कर दिया है। पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा घटाए जाने के महज एक दिन बाद सरेआम गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के तीन घंटे बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (gangster goldie brar) ने एक फेसबुक पोस्ट डाला। पोस्ट में उसने मूसेवाला के मर्डर की जिम्मेदारी लेते हुए विस्तार से बताया कि आखिर क्यों उसने ऐसा किया। बराड़ (gangster goldie brar) इस समय कनाडा में है। पंजाब के डीजीपी वीके भावरा (Punjab DGP VK Bhavra) ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के लिए बराड़ और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) जिम्मेदार है। गोल्डी बराड़ बिश्नोई का ही साथी है, जिस बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी थी हत्या की धमकी

इस हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) एकबार फिर चर्चा में आ चुका है। दरअसल कुछ समय पहले इसने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या कर उससे बदला लेने की बात कही थी। बिश्नोई के इस ऐलान ने खलबली मचा दी थी। खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के अपराध का नेटवर्क दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान तक फैला है। इतना ही नहीं बिश्नोई का नेटवर्क मेक्सिको, इटली, कनाडा, यूके और थाईलैंड तक फैला हुआ है।

सलमान खान की हत्या की सुपारी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) कॉलेज के दिनों में ही अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था। 2016 में ही उस पर एक कांग्रेस नेता की हत्या करने का आरोप लगा था। लेकिन लॉरेंस बिश्नोई को असली पहचान मिली साल 2018 में। दरअसल साल 2018 में बेंगलुरू से सम्पत नेहरा नाम के एक शख्स को पुलिस ने अरेस्ट किया था। पूछताछ में सम्पत ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि उसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की हत्या करने की सुपारी दी है और वह उनकी हत्या करने वाला था।

मालूम हो कि सलमान खान (Salman Khan) काला हिरण के शिकार के मामले में दोषी करार दिए गए थे। उनके खिलाफ बिश्नोई समाज केस लड़ रहा है। दरअसल बिश्नोई समाज के लिए काला हिरण पूजनीय है और इसके शिकार से वो आहत महसूस कर रहे थे। लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) जो कि खुद बिश्नोई समाज से आता है, सलमान खान की हत्या कर उन काले हिरणों की हत्या। का बदला लेना चाहता था।

कभी छात्रनेता रहे लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने कॉलेज में ही पहली गैंग बनाई थी। उसे शुरूआत से ही डॉन बनने का शौक था। एक पुलिस कांस्टेबल पिता के घर जन्मे लोरेंस ने कॉलेज के दिनों जो गैंग बनाया था, उसमें खिलाड़ियों से लेकर पुलिसवालों के बच्चेे और स्थातनीय छात्र शामिल थे। उसके ऊपर कम से कम 25 संगीन मुकदमें दर्ज हैं। राज्यों में फैले उसके गैंग में 600 से अधिक अपराधी काम कर रहे हैं।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story