TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस पार्टी के नेता ने फेसबुक पर लाइव होकर खरीदा ड्रग्स, फिर पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

उन्होंने आधा नशीला पदार्थ पुलिस के हवाले कर दिया और आधा अपने पास ही रख लिया और कहा कि पुलिस गलत जांच रिपोर्ट से लोगों को गुमराह न करे।" इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने विधायक से कहा कि आप शिकायत कर दीजिए। इस मामले में पुलिस अपने तरीके से कार्रवाई कर लेगी।

Shivakant Shukla
Published on: 11 March 2019 3:29 PM IST
इस पार्टी के नेता ने फेसबुक पर लाइव होकर खरीदा ड्रग्स, फिर पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
X

लुधियाना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दावा किए जाने के लगभग चार दिन बाद पंजाब सरकार ने राज्य में ड्रग माफिया पर कार्रवाई किया है।

बता दें कि लुधियाना से लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने सोमवार की सुबह चीमा चौक के पास से फेसबुक पर लाइव रहते हुए 'चिट्टा' (सफेद पाउडर/हेरोइन) खरीदा था।

ये भी पढ़ें- बंदूख का जबाब ‘हॉकी स्टिक’ से देने को तैयार हैं नक्सल प्रभावित बेटियां

बैंस ने लुधियाना पुलिस पर नशा तस्करों के साथ हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लुधियाना में ड्रग्स को आलू की तरह बेचा जा रहा है। फेसबुक लाइव वीडियो में ड्रग्स खरीदने के तुरंत बाद बेंस को लुधियाना पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल के ऑफिस में दिखाया गया है।

इस मामले में खरीदी गई नशे की खेप लेकर खुद लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे और नशे की सरेआम ब्रिकी को लेकर शिकायत की। सिमरजीत बैंस पूछते हैं कि यह कैसे संभव है कि एसएचओ अपने क्षेत्र में बेची जा रही ड्रग्स से अनजान हैं। लुधियाना में सब्जियों की तरह ड्रग्स बेचे जा रहे हैं और पुलिस इस पर मुस्तैद है।

ये भी पढ़ें- खत्‍म हुई सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्‍काई इज पिंक’ की शूटिंग

उन्होंने आधा नशीला पदार्थ पुलिस के हवाले कर दिया और आधा अपने पास ही रख लिया और कहा कि पुलिस गलत जांच रिपोर्ट से लोगों को गुमराह न करे।" इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने विधायक से कहा कि आप शिकायत कर दीजिए। इस मामले में पुलिस अपने तरीके से कार्रवाई कर लेगी।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story