×

चाह थी जस्टिन बीबर बनने की, पर पैसों की तंगी ने बना दिया शातिर चोर, 5 गिरफ्तार

sujeetkumar
Published on: 20 May 2017 7:16 PM IST
चाह थी जस्टिन बीबर बनने की, पर पैसों की तंगी ने बना दिया शातिर चोर, 5 गिरफ्तार
X

नई दिल्ली: पुलिस ने हॉलीवुड के जाने- माने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के एक फैन को अरेस्ट किया है। ये लड़का भी बीबर की तरह रॉक स्टार बनने की चाह रखता है। इसने अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी करना शुरू कर दिया और रॉक स्टार बनने के बजाए वो वारदात के दलदल में चला गया। उसके गैंग में चार और लोग भी हैं जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें...मुंबई पहुंचे जस्टिन बीबर, डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज रात 8 बजे देंगे परफॉरमेंस

क्या है मामला?

-पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह के सरगना का नाम रोशन मैसी है।

-जो महज 18 साल का है। रोशन जस्टिन बीबर का बहुत बड़ा फैन है, और वो चाहता है कि वो भी एक दिन बीबर की तरह रॉक स्टार बने।

-उसकी इसी ख्वाहिश ने उसे चोर बना दिया।

-दरअसल रॉक स्टार बनने से पहले अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी, जिसके कारण वो चोरी करने लगा।

यह भी पढ़ें...जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट का ऐसा है शेड्यूल, फैंस यहां जानें क्या है उनका मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

अलग अंदाज में करते थे चोरी

-उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देनें के लिए पांच लोगों का एक गैंग तैयार किया।

-इसमें एक अंजू नामक युवती भी शामिल है। हाल ही में अंजू की शादी हुई है।

-गैंग में सभी लोगों का काम बंटा हुआ था।

-कोई चोरी करता तो कोई चोरी के सामान को ठिकाने लगाता।

यह भी पढ़ें...OMG: पॉप सिंगर जस्टिन बीबर से बेबी डॉल सनी लियोन ने की ऐसी डिमांड, कहीं हंस न पड़ें आप

वो हर वारदात के बाद पार्टी भी करते थे। पुलिस से पूछताछ में इन्होंने अभी तक तीन दर्जन वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस ने इनके पास से बेशकीमती जेवरात, कैश, विदेशी करेंसी भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने सभी से पूछताछ कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story