×

सिंगूर मामला: SC के फैसले से ममता बनर्जी खुश, बोलीं- अब मैं शांति से मर सकूंगी

aman
By aman
Published on: 31 Aug 2016 5:53 PM IST
सिंगूर मामला: SC के फैसले से ममता बनर्जी खुश, बोलीं- अब मैं शांति से मर सकूंगी
X

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को एक अहम फैसले में टाटा कंपनी को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को आदेश दिया है कि वो 12 हफ्तों के भीतर सिंगूर में टाटा नैनो की फैक्ट्री के लिए अधिग्रहित 1000 एकड़ ज़मीन को जमीन मालिकों को वापस कर दे। इस फैसले के आने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, कि 'मुझे इस फैसले का इंतजार था अब मैं शांति से मर सकूंगी।'

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक जमीन के मालिकों से मुआवजा भी वापस नहीं लिया जाएगा। कोर्ट का कहना है कि उनसे ज़मीन लेकर उनकी आजीविका को 10 सालों तक अधर में लटकाया गया था।

ये भी पढ़ें ...बलूचिस्तान को मोदी सरकार का तोहफा, AIR बलूच लैंग्वेज में करेगा प्रोग्राम

सीपीएम सरकार के फैसले को गलत बताया

सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन सीपीएम सरकार के फैसले को गलत बताया और कहा कि 997 एकड़ की जिस जगह का अधिग्रहण सरकार ने टाटा के नैनो प्लांट के लिए किया था वो सही नहीं था। सरकार ने अपनी शक्तियों का ग़लत इस्तेमाल कर निजी पक्ष को फायदा पहुंचाया।

ममता ने जताई खुशी

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 'मैं लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही थी और अब मैं शांति से मर सकती हूं।' उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उन सभी लोगों के बारे में याद है जो इस लड़ाई में लड़े। सिंगूर लैंड डील मामले में सीएम ने एक बैठक भी बुलाई।

ये भी पढ़ें ...बढ़ सकती है वाड्रा की मुश्किलें, जस्टिस ढ़ींगरा ने कहा- जमीन आवंटन में हुई गड़बड़ी

फैसले में क्या कहा कोर्ट ने ?

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले के साथ ही इस केस में दिए गए कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को भी रद्द कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने साफ कहा कि इस भूमि अधिग्रहण में कई खामियां पाई गई हैं। भूमि अधिग्रहण कलेक्टर ने जमीनों के अधिग्रहण के बारे में किसानों की शिकायतों की उचित तरीके से जांच नहीं की थी। कोर्ट ने लेफ्ट सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें समझना चाहिए था कि किसी कंपनी के लिए राज्य द्वारा भूमि का अधिग्रहण सार्वजनिक उददेश्य के दायरे में नहीं आता।

सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन बुद्धदेब भट्टाचार्य सरकार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता के साथ फ्रॉड किया। सुप्रीम कोर्ट ने अब किसानों को उनकी ज़मीन लौटाने के लिए 12 हफ्ते का वक्त दिया है।

ये भी पढ़ें ...BJP ने प्रशांत किशोर पर लगाया 9 करोड़ के गबन का आरोप, PK बोले-नोटिस भेजेंगे



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story