TRENDING TAGS :
Bengal Violence: मुर्शिदाबाद में बिगड़े हालात, केंद्र ने संभाली कमान, पांच बीएसएफ कंपनियां भेजीं
Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर शनिवार को बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की पांच कंपनियों को तत्काल प्रभाव से इलाके में तैनात किया गया। यह निर्णय जिला प्रशासन और राज्य पुलिस की विफलता के बाद लिया गया है, जो हालात पर नियंत्रण नहीं कर सकी।
बीएसएफ की तैनाती की पुष्टि करते हुए साउथ बंगाल फ्रंटियर के आईजी करणी सिंह शेखावत ने कहा कि बल स्थानीय पुलिस के साथ तालमेल में काम करेगा और यदि आवश्यकता हुई तो अतिरिक्त कंपनियां भी भेजी जाएंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीएसएफ की भूमिका सहायता करने की है, न कि स्वतंत्र रूप से कार्रवाई करने की।
बंगाल में बीएसएफ तैनात
शेखावत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हालात गंभीर हैं और बीएसएफ पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, “हमने पुलिस को सहयोग देने के लिए पांच कंपनियां भेजी हैं। हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति बहाल हो। यदि राज्य पुलिस को और बलों की आवश्यकता होती है, तो हम तुरंत उन्हें उपलब्ध कराएंगे।” हिंसा की पृष्ठभूमि में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके चलते अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है और दर्जनों घायल हुए हैं। हालात को बिगड़ते देख कलकत्ता हाईकोर्ट ने विशेष पीठ के माध्यम से राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए केंद्र से तुरंत केंद्रीय बलों की तैनाती का अनुरोध किया था।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस की आई प्रतिक्रिया
इस पूरे घटनाक्रम पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समय पर और ज़रूरी था। उन्होंने यह भी जताया कि उम्मीद है अब स्थिति सामान्य हो पाएगी। वर्तमान में बीएसएफ और राज्य पुलिस मिलकर संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की निगरानी में हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि हिंसा पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।