×

भारत के दावे पर संयुक्त राष्ट्र की मुहर, PAK में दाऊद के 6 पते सही पाए गए

aman
By aman
Published on: 23 Aug 2016 4:29 PM IST
भारत के दावे पर संयुक्त राष्ट्र की मुहर, PAK में दाऊद के 6 पते सही पाए गए
X

नई दिल्ली: भारत ने संयुक्त राष्ट्र को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में जो 9 पते दिए थे उनमें से 6 सही पाए गए हैं। तीन गलत पतों को सूची से हटा दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र की समिति ने इस खबर की पुष्टि करते हुए भारत के दावे को सही ठहराया है। भारत ने एक डोजियर में इन नौ पतों का उल्लेख करते हुए कहा था कि दाऊद इन स्थानों पर अक्‍सर आता रहता है।

यह इस बात का सबूत था कि दाऊद पाकिस्तान में छिपा हुआ है। इस्लामाबाद लगातार इस बात से इंकार करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में रहता है।

ये भी पढ़ें ...आजम ने यूं बयान की अपनी हालत, कहा-बोलूं तो मां मारी जाय न बोलूं तो बाप कुत्ता खाए

1993 से मोस्टवांटेड है दाऊद

सुरक्षा परिषद की आईएसआईएल और अलकायदा प्रतिबंध समिति ने दाऊद से जुड़ी इस जानकारी में कल संशोधन किया। साल 1993 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के मास्टरमाइंड से जुड़े इस पते को समिति ने रेखांकित किया और काट दिया।

एक पता गलत निकला

इस संशोधन के बारे में पूछे जाने पर भारत के एक शीर्ष अधिकारी ने ने बताया कि सूचीबद्ध जानकारी में दाउद का एक पता गलत था। यह पता राजदूत मलीहा लोधी का था, दाउद का नहीं।

ये भी पढ़ें ...ओलंपिक पदक विजेता साक्षी का अपमान, छात्र ने FB पर डाली आपत्तिजनक पोस्‍ट

अजीज-डोभाल के बीच वार्ता रद्द हो गई थी

पाकिस्तान में दाऊद के आवासों की जानकारी दो साल पहले बनाए गए उस डोजियर में है, जिसे पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज और अजित डोभाल के बीच वार्ता के दौरान सौंपा जाना था। यह वार्ता बाद में रद्द हो गई थी। इस डोजियर में एक पता उस मकान का था, जो पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी के कराची स्थित घर के पास था।

क्या था डोजियर में ?

डोजियर में कहा गया था, दाऊद को पाकिस्तान में अपने ठिकाने और पते तेजी से बदलने के लिए जाना जाता है। उसने पाकिस्तान में अकूत संपत्ति जुटाई है। वह पाकिस्तानी एजेंसियों की सुरक्षा में आता-जाता रहता है। समिति ने जो एक और संशोधन किया है, वह दाऊद के परिवार से जुड़ा है। परिवार से जुड़ी जो सूचना सूची में रेखांकित की गई है, वह है- 'पिता का नाम- शेख इब्राहिम अली कासकर, मां का नाम- अमीना बी, पत्नी का नाम महजबीं शेख।'

ये भी पढ़ें ...पतंजलि उत्पादों के खिलाफ फिर फतवा- गोमूत्र से बने उत्पादों से मुस्लिम परहेज करें

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story