×

महिला ने सैन्य अधिकारी को मारा था थप्पड़, अब जाएगी जेल

Rishi
Published on: 16 Sept 2017 5:25 PM IST
महिला ने सैन्य अधिकारी को मारा था थप्पड़, अब जाएगी जेल
X

नई दिल्ली : एक सैन्य अधिकारी को थप्पड़ मारने को लेकर एक 44 वर्षीय महिला को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला ने दक्षिण दिल्ली में सेना के एक ट्रक और अपनी कार के बीच हुई मामूली टक्कर के बाद अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया था।

ये भी देखें:‘बरेली की बर्फी’ के इस सुपरस्टार के साथ काम करना चाहते हैं एक्टर वरुण धवन

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिसवाल ने बताया कि गुरग्राम फेज-5 की स्मृति कालरा को एक जन सेवक पर हमला करने और उसे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

नौ सितंबर को वसंत कुंज के पास घटी इस घटना के कुछ दिनों बाद जूनियर कमीशन अधिकारी ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी देखें:साउथ अफ्रीका के स्टार प्लेयर JP Duminy ने टेस्ट क्रिकेट को कहा ‘अलविदा’

पुलिस के अनुसार, दोनों वाहनों के बीच हुई मामूली सी टक्कर के बाद, महिला अपनी कार से बाहर निकली और जेसीओ को थप्पड़ जड़ दिया। जेसीओ उस समय अपनी वर्दी में था और एक आधिकारिक वाहन चला रहा था।

पास से गुजर रहे एक अन्य वाहन चालक द्वारा बनाई गई इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

ये भी देखें:सिमरन में हो रही तारीफ से उत्साहित कंगना ने फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर दिया ऐसा बयान

पुलिस ने कालरा की इंडिका कार की पंजीकरण संख्या का पता लगाया। महिला का विवाह एक सैन्य अधिकारी के बेटे से हुआ था, लेकिन तलाक के बाद से वह अपने माता-पिता के साथ गुरूग्राम में रह रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story