×

Sonali Phogat Death: सोनाली की मौत की गुत्थी उलझी, पुलिस ने दर्ज किया केस, CBI जांच की मांग हुई तेज

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की बहनों ने उनकी मौत में साजिश की आशंका जताते हुए सीबीआई से इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 24 Aug 2022 12:49 PM IST
sonali phogat death case goa police investigation sonali was forcibly drugged
X

सोनाली फोगाट  (photo: social media )

Sonali Phogat Death: भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार के रूप में प्रसिद्धि हासिल करने वाली सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। गोवा पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर सोनाली फोगाट की बहनों ने उनकी मौत में साजिश की आशंका जताते हुए सीबीआई से इस मामले की जांच कराने की मांग की है। सोनाली की बहन रमन का कहना है कि यह मेरा परिवार यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

उन्होंने कहा कि सोनाली पूरी तरह फिट थीं और उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार की कोई मेडिकल समस्या नहीं हुई थी। वैसे उनके शरीर पर चोट के किसी भी प्रकार के निशान नहीं मिले हैं। डॉक्टरों ने हार्टअटैक को उनकी मौत का कारण बताया है मगर मौत की गुत्थी उलझ जाने के बाद आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी मौत के असली कारणों का पता चल सकता है।

मामले की सीबीआई जांच की मांग

सोनाली की बहन रूपेश ने उनके खाने में गड़बड़ी होने की बात कह कर इस मामले को और उलझा दिया है। उनका कहना है कि सोनाली ने खाने में गड़बड़ी होने की बात अपनी मां को बताई थी। उनके शरीर पर इसका असर पड़ रहा था। इसलिए परिवार को सोनाली की हत्या किए जाने की आशंका है।

उन्होंने सोनाली की मौत के मामले को गंभीर बताते हुए सीबीआई से इस मामले की जांच कराने की मांग की है। दूसरी बहन रमन ने भी मामले को पूरी तरह संदिग्ध बताया है। उन्होंने कहा कि जब सोनाली को मेडिकल संबंधी कोई समस्या ही नहीं थी तो उनकी इस तरह मौत पर संदेह होना स्वाभाविक है।

इस बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता नवीन जयहिंद ने भी सोनाली फोगाट की मौत को पूरी तरह संदिग्ध और रहस्यमयी बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के किसी सिटिंग जज से कराई जानी चाहिए। उन्होंने सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम एम्स में कराने की भी मांग की।

महिला आयोग ने भी बनाई कमेटी

इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सोनाली फोगाट की मौत के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग की ओर से इस मामले की जांच पड़ताल के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसके साथ ही आयोग ने गोवा के डीजीपी से मामले का पूरा ब्यौरा भी तलब किया है।

सोनाली के पति की भी 2016 में रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी। उनकी एक बेटी है जो किसी निजी स्कूल के हॉस्टल में रहती है। टिकटॉक और बिग बॉस से प्रसिद्धि हासिल करने वाली सोनाली की मौत से उनके फैंस पूरी तरह स्तब्ध रह गए हैं। सोनाली ने अपनी मौत से करीब 13 घंटे पहले 22 अगस्त की रात को अपने ट्विटर अकाउंट पर अंतिम डीपी लगाई थी। ट्विटर के साथ ही उन्होंने फेसबुक पर भी अपनी फोटो अपलोड की थी।

जांच-पड़ताल में जुटी गोवा पुलिस

इस बीच गोवा पुलिस की ओर से सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। डिप्टी एसपी जिवबा दलवी का कहना है कि पुलिस को सुबह नौ बजे फोन पर इस मामले की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है।

उन्होंने कहा कि संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का पैनल गठित किया गया है। पुलिस होटल के स्टाफ के साथ ही अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सोनाली ने गोवा में किन लोगों से मुलाकात की है और उनकी गोवा यात्रा का मकसद क्या था।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story