×

Congress New Headquarters: सोनिया गाँधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा गांधी' भवन का किया उद्घाटन, राहुल गाँधी भी रहे मौजूद

Congress New Headquarters: आज सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 15 Jan 2025 11:30 AM IST (Updated on: 15 Jan 2025 12:32 PM IST)
Congress New Headquarters
X

Congress New Headquarters

Congress New Headquarters: आज सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया है। इस नए कार्यालय का नाम 'इंदिरा भवन' रखा गया है। आज कार्यालय के उद्घाटन के समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे और राहुल गांधी भी मौके पर मौजूद थे। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के नए मुख्यालय का पता 'इंदिरा गाँधी भवन' 9ए, कोटला रोड है। इस कार्यालय का नाम इंदिरा भवन है लेकिन इससे पहले ही वहां कुछ कार्यकर्ताओं ने यहां ‘सरदार मनमोहन सिंह भवन’ के पोस्टर लगा दिए. इसने इस कार्यालय के नाम को लेकर एक नया विवाद छेड़ दिया है।

नए मुख्यालय पर क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गाँधी ने आज नए मुख्यालय के उद्घाटन पर कहा कि मै पार्टी के सभी लोगों को बधाई देता हूँ। क्योंकि आज हमें नया हेडरक्वार्टर मिला है। उन्होंने आगे कहा कि यह कोई साधारण बिल्डिंग नहीं है। बल्कि ये इमारत मेहनत और बलिदान का नतीजा है। बता दें कि कांग्रेस के इस नए दफतर के ग्राउंड फ्लोर पर बाई तरफ हाई टेक प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम बना हुआ है। वहीं नए बिल्डिंग के बीच में रिसेप्शन है और उसके पीछे कैंटीन बनाई गई है। वहीं इमारत के बाई तरफ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी का दफ्तर बना हुआ है। इसके अलावा टीवी डिबेट के लिए अलग से साउंडप्रूफ चैंबर बनाये गए है।

कांग्रेस पार्टी का नया दफ्तर अपने पुराने इतिहास को बयां करने वाले तर्ज पर बनाया गया है। कांग्रेस मुख्यालय के अंदर इतिहास की पुरानी तस्वीरों को भी लगाया गया है। जिनमें उन नेताओं की तस्वीरें भी हैं, जिनके गांधी परिवार से मतभेद रहे हैं या जिन्होंने पार्टी छोड़ दी है. इनमें नरसिम्हा राव, सीताराम केसरी, प्रणब मुखर्जी और गुलाम नबी आजाद शामिल हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इन तस्वीरों को लगवाने में सबसे अहम् भूमिका प्रियंका गाँधी की थी। उन्होंने ही इस दफ्तर को आधुनिक के साथ साथ ऐतिहासिक रखा है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story