×

यूपी चुनाव के बाद राहुल बन सकते हैं पार्टी अध्यक्ष, सोनिया देंगी इस्तीफा

By
Published on: 14 Nov 2016 9:25 AM IST
यूपी चुनाव के बाद राहुल बन सकते हैं पार्टी अध्यक्ष, सोनिया देंगी इस्तीफा
X

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यूपी और पंजाब चुनाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं। अपने बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है। उनके बाद पार्टी की कमान राहुल गांधी संभाल सकते है।

सोनिया गांधी पहले ही इस्तीफा देना चाहती थीं, लेकिन पार्टी के पुराने नेताओं के कहने पर पद पर बनीं रही। अगले साल फरवरी से मार्च के बीच यूपी और पंजाब में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एके एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान देने का अब समय आ गया है। उन्हें पार्टी का अध्यक्ष बन जाना चाहिए।

बैठक में हुए इस फैसले पर राहुल ने कहा कि मैं पार्टी की कमान संभालने के लिए तैयार हूं, लेकिन किसी के मन में कोई संदेह हो तो मुझे बताएं। मैं वरिष्ठ और युवाओं के सामंजस्य के साथ चलना चाहता हूं।

Next Story