×

Congress Rangareddy Rally: सोनिया गांधी को होर्डिंग में बताया 'भारत माता', तेलंगाना में कांग्रेस के रैली स्थल पर लगे नेताओं के पोस्टर

Congress Rangareddy Rally: दक्षिणी राज्य तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के तुक्कुगुड़ा में कांग्रेस की रैली से पहले लगाए गए होर्डिंग्स में सोनिया गांधी को भारत माता के रूप में दिखाया गया है।

aman
Written By aman
Published on: 17 Sept 2023 6:56 PM IST (Updated on: 17 Sept 2023 7:14 PM IST)
Congress Leader Hoardings
X

सोनिया गांधी को होर्डिंग में बताया 'भारत माता' (Social Media)

Congress Leader Hoardings: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले (Congress Rangareddy Rally) के तुक्कुगुड़ा में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य पार्टी नेताओं के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इन होर्डिंग में सोनिया गांधी को 'भारत माता' के रूप में दिखाया गया है। बता दें, रविवार (17 सितंबर) को कांग्रेस की एक सार्वजनिक रैली थी।

हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष, विधान मंडल दल के नेता तथा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के पदाधिकारी शामिल हुए थे।

'लोगों के सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस तैयार'

इससे पूर्व कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की हैदराबाद में हो रही से ऐन पहले एक बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी तेलंगाना और देश के लोगों के सम्मान की रक्षा के लिए विकास का नया अध्याय लिखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनका ये संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था।

कांग्रेस हमेशा से ही तेलंगाना के लोगों खड़ी

अपने संदेश में रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने कहा, 'उनकी पार्टी हमेशा से ही तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के साथ खड़ी रही है। हमने पहले भी तेलंगाना के लोगों से एक वादा किया था। हमने वो वादा पूरा किया। सोनिया बोलीं, कांग्रेस हमेशा से ही तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के साथ खड़ी रही है। हमारी पार्टी अब राज्य को प्रगति और समृद्धि के एक नए युग में ले जाने को तैयार है। कांग्रेस कार्य समिति (CWC) तेलंगाना और हमारे देश के सभी लोगों के लिए सम्मान के साथ विकास का एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है।'

केसी वेणुगोपाल- हमें जीतने के लिए लड़ना है

वहीं, रविवार को CWC की बैठक को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद तथा पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा, 'इस दो दिवसीय बैठक में एक स्पष्ट एजेंडा रखा गया। 2024 में हमें बीजेपी को हटाना है।' इसलिए CWC की ओर से देशभर में पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए यह आह्वान है कि अब आराम किए बिना, हमें जीतने के लिए लड़ना है। जहां तक विधानसभा चुनाव का सवाल है, हमें पूरा विश्वास है कि हम पांचों राज्यों में सरकार बनाएंगे।'

डीके शिवकुमार- यह भारत का चेहरा बदल देगी

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म होने के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने कहा, 'बैठक बहुत ही सार्थक रही। यह तेलंगाना का चेहरा बदल देगी। यह भारत का चेहरा बदल देगी। शिवकुमार बोले, हमने देश को आश्वासन दिया है कि कांग्रेस वापसी करेगी।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story