×

सोनोवाल ने कहा- असम की बांग्लादेश से लगी सीमा होगी दो साल में सील

By
Published on: 21 May 2016 11:49 AM GMT
सोनोवाल ने कहा- असम की बांग्लादेश से लगी सीमा होगी दो साल में सील
X

गुवाहाटी: शनिवार को असम के भावी सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि घुसपैठ रोकने के लिए बांग्लादेश से लगी सीमा को दो साल के अंदर सील कर दिया जाएगा।

भाजपा को दिलाई जीत

-1980 में स्टूडेंट आंदोलन से राजनीति में आए सोनोवाल ने बीजेपी को जीत दिलाई।

-उन्होंने घुसपैठ रोकने की कोशिश के मुद्दे को अपनी सरकार की प्राथमिकता में रखा है।

-बीजेपी ने घुसपैठ को चुनाव अभियान में एक बड़ा मुद्दा बनाया था।

ये भी पढ़ें...असम में BJP के पहले CM होंगे सोनोवाल, ऐसे शुरू हुआ था पॉलिटिकल करियर

सोनोवाल ने क्या कहा?

-गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा को स्थायी तौर पर सील करने के लिए दो साल का समय दिया है।

-उस समय के अंदर ही सीमा को सील करने का कार्य पूरा किया जाएगा।

-इसमें नदी की सीमा भी शामिल है।

ये भी पढ़ें...इस जोड़ी ने असम में दिलाई BJP को जीत, अब MISSION UP है अगला टारगेट

करेंगे लोगों को जागरूक

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल जनवरी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपने दौरे के दौरान कहा था कि असम के साथ लगी सीमा पर कांटेदार तार की बाड़ लगाने का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही सीमा को स्थायी तौर पर सील किया जाएगा वैसे ही घुसपैठ खुद ब खुद रूक जाएगी। साथ ही साथ हम घुसपैठ रोकने के लिए लोगों को जागरूक भी करेंगे।

Next Story