×

Sopore Encounter: सोपोर में आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्यवाई, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

Sopore Encounter: सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गया है। इस मुठभेड़ में जवानों ने कुल 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है।

Rajat Verma
Published on: 21 Jun 2022 12:39 PM IST (Updated on: 21 Jun 2022 12:50 PM IST)
Jammu & Kahsmir news
X

सोपोर में आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्यवाई (Social media)

Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर स्थित सोपोर में सेना ने आतंकियों ने बड़ी कार्यवाई की है। इस दौरान सेना के जवानों ने कुल 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस दौरान सेना द्वारा इलाके में छापेमारी जारी है और आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। सेना को लीड के आधार पर सोपोर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना के जवानों ने इलाके की धेराबन्दी करते हुए आतंकियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाई के दौरान 2 दहशतगर्दों को मार गिराया है। 2 आतंकियों को मार गिराने के बाद सेना द्वारा इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

सोपोर के अलावा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, कुलगाम सहित कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियों में इजाफा देखा गया है, जिसके चलते आज सोपोर में 2 आतंकियों सहित कुपवाड़ा में दो अन्य लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मार गिराया गया हैं। इसी के साथ यदि बीते 24 घंटे की बात करें तो सेना ने कुल 7 आतंकी ढेर कर दिए हैं। सभी आतंकियों की शिनाख्त और उनसे जुड़े ठिकानों की जांच की जा रही है जिससे चलते उनसे जुड़े आतंकी संगठन और उनके गिरोह के साथियों की पहचान की जा सके। आपको बता दें कि बीते करीब सप्ताह भर से आतंकियों के खिलाफ सेना का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है।

बोते कुछ दिनों से सेना की गबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। आतंकियों द्वारा सीमा पार और घाटी के विभिन्न इलाकों से दहशत फैलाने की योजना की कई खबरें सामने आ रही हैं। आतंकी गतिविधियों को बढ़ाते हुए आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग के तहत अब घाटी के आम नागरिकों की हत्या शुरू कर दी है, जिसके चलते घाटी से भारी संख्या में पलायन शुरू हो गया है। वहीं आतंकी गतिविधिओं के जवाब में सेना द्वारा सख्त कार्यवाई जारी रखते हुए आतंकी योजनाओं को लगातार नष्ट किया जा रहा है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story