×

IND-SK का 2017 में द्विपक्षीय व्यापार 20 अरब डॉलर : मोदी

Rishi
Published on: 27 Feb 2018 4:21 PM IST
IND-SK का 2017 में द्विपक्षीय व्यापार 20 अरब डॉलर : मोदी
X

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच द्विपक्षीय कारोबार बढ़कर 2017 में 20 अरब डॉलर तक पहुंच गया। ऐसा बीते छह वर्षो में पहली बार हुआ है।

मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें आश्चर्य होता है कि आखिर कैसे गुजरात के आकार का देश दक्षिण कोरिया इतनी आर्थिक प्रगति कर सकता है।

मोदी ने यह भी कहा कि दक्षिण कोरियाई कंपनियों को उनके नवाचार के लिए और सशक्त उत्पादन क्षमता के लिए सराहा जाता है।

मोदी ने भारत, कोरिया बिजनेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "यह जानकर खुशी हो रही है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार बीते छह वर्षो में पहली बार 20 अरब डॉलर को पार कर गया है।"

उन्होंने यह भी कहा कि वह कोरियाई लोगों के उद्यमशीलता की भावना की प्रशंसा करते हैं।

ये भी देखें : इस बात से बौखलाए ट्रंप, नकल उतारते हुए मोदी को कहा- ‘BEAUTIFUL’

मोदी ने कहा, "मैं सराहना करता हूं कि किस तरह से उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी से इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और इस्पात तक में अपने वैश्विक ब्रांडों का सृजन और उन्हें स्थापित किया है। कोरिया विश्व को बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध करा रहा है।"

मोदी ने भारत में कोरियाई कंपनियों के निवेश के बारे में कहा, "भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) में दक्षिण कोरिया 16वें पायदान पर है। भारत में कोरियाई निवेशकों के लिए अपार संभावना है।"

उन्होंने कोरियाई कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, "अब हम एफडीआई में सर्वाधिक खुले बाजार वाले देशों में से हैं। हमारी अर्थव्यवस्था के अधिकतर क्षेत्र एफडीआई के लिए खुले हैं।"

मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र को छोड़कर विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए सरकारी मंजूरी की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, "हम बहुत जल्द जीडीपी में विश्व के पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। हम आज विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था हैं।"

मोदी ने यह भी कहा कि भारत के पास अर्थव्यवस्था के सभी तीन कारक हैं।

उन्होंने कहा, "यदि आप विश्वभर में देखें तो ऐसे कुछ ही देश हैं, जहां आपको अर्थव्यवस्था के ये तीनों कारक एक साथ मिलेंगे। ये तीन कारक हैं- लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और मांग। भारत में ये तीनों एक साथ मौजूद हैं।"

मोदी ने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंध शताब्दियों पुराने हैं।

उन्होंने कहा, "हम हमारी बौद्ध परंपराओं से भी जुड़े हैं। नोबल पुरस्कार विजेता रबिंद्रनाथ टैगोर ने 1929 में कोरिया के शानदार इतिहास और सुनहरे भविष्य के लिए एक कविता 'लैम्प ऑफ द ईस्ट' लिखी थी।

मोदी ने कहा, "यह संयोग है कि भारत और कोरिया दोनों का ही स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त है। कविताओं से लेकर बुद्ध और बॉलीवुड तक भारत और कोरिया में बहुत समानताएं हैं।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story