×

दक्षिण कोरिया: इस मामले को लेकर न्यायाधीश को बर्खास्त करने की उठी मांग

दक्षिण कोरिया में 100,000 से ज्यादा लोग एक न्यायाधीश को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं जिन्होंने एक बाल दुष्कर्म के आरोपी की सजा को कम करके तीन साल कर दिया था। 

PTI
By PTI
Published on: 20 Jun 2019 5:44 PM IST
दक्षिण कोरिया: इस मामले को लेकर न्यायाधीश को बर्खास्त करने की उठी मांग
X
दक्षिण कोरिया: इस मामले को लेकर न्यायाधीश को बर्खास्त करने की उठी मांग

सियोल: दक्षिण कोरिया में 100,000 से ज्यादा लोग एक न्यायाधीश को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं जिन्होंने एक बाल दुष्कर्म के आरोपी की सजा को कम करके तीन साल कर दिया था।

ली को 2018 में 10 साल की एक बच्ची का उसके घर पर बलात्कार करने के आरोप में नवंबर में आठ साल की जेल की सजा मिली थी।

निजी ट्यूशन सेंटर चलाने वाले 35 वर्षीय ली ने दावा किया कि यौन संबंध सहमति से बना था और उसका मानना है कि पीड़िता दक्षिण कोरिया की सहमति की उम्र से बहुत बड़ी थी, जो कि 13 वर्ष है।

यह भी पढ़ें.....कैलाश…मानसरोवर श्रद्धालुओं का पहला जत्था तिब्बत पहुंचा

पिछले हफ्ते, सियोल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हान क्यू-ह्यून ने मामले में अपर्याप्त सबूत का हवाला देते हुये उसकी सजा कम करके तीन साल कर दी थी।

महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और लोगों ने फैसले का विरोध करते हुए कहा कि यौन हिंसा के शिकार बच्चों की सुरक्षा नहीं की जा रही है।

गुरुवार तक 115,000 से अधिक दक्षिण कोरियाई लोग हान को खारिज करने के लिए ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।

(एएफपी)

PTI

PTI

Next Story