×

सैमसंग ने 'गलती से' Galaxy Note 8 का ट्विटर पर किया खुलासा

सैमसंग द्वारा सबसे बड़े प्रतिद्वंदी एपल को टक्कर देने के लिए सितंबर में गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च करने की चर्चाओं के बीच दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने 'गलती से' इस डिवाइस का ट्विटर पर खुलासा कर दिया।

priyankajoshi
Published on: 14 July 2017 8:56 PM IST
सैमसंग ने गलती से Galaxy Note 8 का ट्विटर पर किया खुलासा
X

सैन फ्रांसिसको : सैमसंग ने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी एपल को टक्कर देने के लिए सितंबर में गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च करने की चर्चाओं के बीच दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने 'गलती से' इस डिवाइस का ट्विटर पर खुलासा कर दिया।

सैमसंग ने एक ट्वीट में अपने नए प्रोसेसर एक्सेनोस 8895 (एक्सेनोस 9 के नाम से मशहूर) को बढ़ावा देते हुए लिखा कि इसका प्रयोग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में किया गया है।

ट्विटर पर ये कहा

सैमसंग ने इस डिवाइस की तस्वीर के साथ ट्विट कर कहा, "करें, वो आप जो करना चाहें। एक्सेनोस आपके लिए उन चीजों को करेगा। एक्सेनोस 8895 के बारे में ज्यादा जानें।" लेकिन इसके साथ दी गई तस्वीर में गैलेक्सी एस8 या एस8 प्लस की तस्वीर नहीं लगाई गई थी।

ट्वीट के साथ दी गई तस्वीर में जो स्मार्टफोन था, उसका बेजल गैलेक्सी एस8 या एस8 प्लस की तुलना में छोटा था। यह तस्वीर जून में लीक हुई कंपनी के गैलेक्सी नोट 8 से मिल रही थी, जिसका डिस्प्ले 6.2 इंच है और ड्यूअल कैमरों, 3,300 एमएएच की बैटरी, एक्सेनोस 8895 या क्वॉलकॉम स्नैपड्रौग 835 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम है।

यह भी चर्चा है कि सैमसंग के आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस की कीमत 900 डॉलर हो सकती है, जो कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा। दिलचस्प है कि एपल की अगली रिलीज होने जा रही आईफोन भी उसकी सबसे महंगी फोन होगी, जिसकी कीमत 1,000 डॉलर होने की संभावना है।

--आईएएनएस

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story