×

अगस्ता वेस्टलैंड: CBI की विशेष अदालत ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को जमानत दी

aman
By aman
Published on: 26 Dec 2016 1:03 PM IST
अगस्ता वेस्टलैंड: CBI की विशेष अदालत ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को जमानत दी
X

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को पूर्व एयरचीफ मार्शल एसपी त्यागी को जमानत दे दी है। कोर्ट ने त्यागी को इस शर्त पर जमानत दी है कि वह गवाहों या जांच प्रक्रिया को किसी भी तरह से प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे। त्यागी को जमानत के रूप में दो लाख रुपए भी जमा करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने अदालत से मांग की थी कि उनकी जमानत पर सुनवाई जल्द की जाए। लेकिन सीबीआई ने जमानत का विरोध करते हुए अपने तर्क दिए थे। इसके लिए अतिरिक्त समय भी मांगा था। इसी मामले मामले के दो अन्य आरोपियों संजीव त्यागी और गौतम खेतान के जमानत मामले पर सुनवाई आगामी 4 जनवरी को होगी।

ये भी पढ़ें ...अगस्ता वेस्टलैंड: कोर्ट ने 3 दिन बढ़ाई एसपी त्यागी सहित अन्य की CBI हिरासत

क्या है मामला?

फरवरी 2010 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने इटली की कंपनी फिनमेकेनिका की सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट किया था। इन हेलिकॉप्टरों को वीवीआईपी मसलन पीएम और राष्ट्रपति के लिए इस्‍तेमाल किया जाना था। नए हेलिकॉप्टर इसलिए खरीदे जा रहे थे क्योंकि पुराने एमआई 8 हेलिकॉप्टर बहुत ज्यादा ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम नहीं थे। शुरुआत में हेलिकॉप्टरों की खरीद में एयरफोर्स ऊंचाई वाले मानक पर किसी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं थी। इस शर्त की वजह से अगस्ता डील के दौड़ से शुरुआत में बाहर हो गई।

ये भी पढ़ें ...अगस्ता वेस्टलैंड: CBI की विशेष अदालत ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को जमानत दी

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story