TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मिलेंगे 36,000 रुपये: दिल्ली सरकार की लाडली योजना, अब बढ़ेंगी बेटियां

देश की हर बेटी खूब पढ़ें अपने पैरों पर खड़ी हो, आत्मनिर्भर बने और देश का नाम रौशन करें इसके लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। लड़कियों की तरक्की की राह पर कोई बाधा न आए, इसलिए राजधानी दिल्ली की बेटियों के लिए एक बहुत खास योजना चलाई जा रही है।

Vidushi Mishra
Published on: 15 Feb 2021 4:17 PM IST
मिलेंगे 36,000 रुपये: दिल्ली सरकार की लाडली योजना, अब बढ़ेंगी बेटियां
X
देश की हर बेटी खूब पढ़ें अपने पैरों पर खड़ी हो, आत्मनिर्भर बने और देश का नाम रौशन करें इसके लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। लड़कियों की तरक्की की राह पर कोई बाधा न आए, इसलिए राजधानी दिल्ली की बेटियों के लिए एक बहुत खास योजना चलाई जा रही है।

नई दिल्ली: बेटियों को सक्षम बनाने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है। देश की हर बेटी खूब पढ़ें अपने पैरों पर खड़ी हो, आत्मनिर्भर बने और देश का नाम रौशन करें इसके लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। लड़कियों की तरक्की की राह पर कोई बाधा न आए, इसलिए राजधानी दिल्ली की बेटियों के लिए एक बहुत खास योजना चलाई जा रही है। इस योजना का नाम लाडली योजना है। बता दें, ये योजना बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई तक के कई अहम पड़ावों पर आर्थिक सहायता देगी।

ये भी पढ़ें... चमोली में लाशों का अंबार: जानें अब तक कितनो की गई जान, बचाव कार्य में कब क्या हुआ

दिल्ली लाडली योजना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जो भी लड़कियां पैदा होंगी, उन सभी को लाडली योजना का फायदा दिया जाएगा। जिससे सभी लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।

राज्य सरकार राजधानी की लड़कियों को लाडली योजना के तहत कई पड़ावों पर आर्थिक सहायता देगी, जिससे उनका भविष्य संवारा जा सके। सरकार की इस योजना का उद्देश्य है कि लड़कियों की पढ़ाई लिखाई के लिए आर्थिक मदद मिल सके वो किसी पर निर्भर न रहें। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या पर भी लगाम कसी जा सकेगी।

योजना का ऐसे मिलता है फायदा

1. लाडली योजना के तहत यदि एक लड़की दिल्ली में NCT के अस्पताल/नर्सिंग होम में पैदा होती है तो उसे 11,000 रुपये का लाभ मिलता है।

2. यदि लड़की घर या अस्पताल के बाहर पैदा होती है तो उसे 10,000 रुपये की सहायता मिलती है।

ladli फोटो-सोशल मीडिया

राजधानी के लड़कियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद

एडमिशन आर्थिक मदद (रुपये)

एडमिशन कक्षा 1 5000

एडमिशन कक्षा 6 5000

एडमिशन कक्षा 9 5000

पास कक्षा 10 5000

एडमिशन कक्षा 12 5000

ये भी पढ़ें...कोरोनाकाल के बाद खुले कॉलेज, नेशनल कॉलेज में बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र- छात्राएँ

लाडली योजना का फायदा इनको

1. लड़की को दिल्ली में पैदा होना चाहिए, बर्थ सर्टिफिकेट MCD/NMDC की जरूरत होगी

2. आवेदक लड़की के पैदा होने से तीन साल पहले तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए.

3. आवेदक की सालाना कमाई 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

4. अगर लड़की स्कूल जाती है तो स्कूल दिल्ली सरकार/MCD/NDMC मान्यता प्राप्त होना चाहिए

5. ये फायदा परिवार को दो बच्चियों को ही मिलता है

दिल्ली लाडली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

ऐसे में अगर आप अपनी बहन या लड़की के लिए दिल्ली लाडली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको SBI या संबंधित WCD डिस्ट्रक्ट ऑफिस के टोल फ्री नंबर पर फोन करें। ये रहा SBI Toll Free Number:- 1800229090।

ये भी पढ़ें...बिजनौर के चांदपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा, किसानों को करेंगी संबोधित



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story